Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग(IPL 2025) अपने चरम पर है। 3 मई को रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच रोमांचक मुकाबला होना है। इस मुकाबले से पहले विराट कोहली(Virat Kohli) का एक वीडियो सामने आया है। जिसमे उन्होंने एक ऐसे राज से पर्दा उठाया है, जिसके कारण यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Virat Kohli का पसंदीदा गाना
क्या आप जानते हैं Virat Kohli इन दिनों कौन सा गाना सबसे ज्यादा सुनते हैं ? खुद विराट कोहली ने इस दिलचस्प राज से पर्दा उठा दिया है। दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि इन दिनों वह कौन सा गाना सबसे ज्यादा सुनना पसंद करते हैं, तो कोहली ने इसके जवाब में कहा, ''इन दिनों मैं जो गाना सुन रहा हूँ उसे जानकार आप चौक जाओगे''।
𝐖𝐡𝐢𝐜𝐡 𝐬𝐨𝐧𝐠 𝐢𝐬 𝐕𝐢𝐫𝐚𝐭 𝐥𝐢𝐬𝐭𝐞𝐧𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐨 𝐨𝐧 𝐥𝐨𝐨𝐩 𝐫𝐢𝐠𝐡𝐭 𝐧𝐨𝐰? 🎶
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 1, 2025
“You’ll be shocked”, he says. We’re grooving too! 🥰 pic.twitter.com/NlZTNAZbjD
यह बोलने के बाद Virat Kohli ने अपने मोबाइल पर वह गाना बजाया, जिसका नाम है ‘नी सिंहम धन’ जो कि तमिल फिल्म ‘पथु थला’ का गाना है।
पिछले सीजन से जुड़ा है यह गाना
‘नी सिंहम धन’ गाने को मशहूर गायक सिड श्रीराम ने गाया है और इसके संगीतकार ए.आर. रहमान हैं। पिछले सीजन ( IPL 2024) के उद्धघाटन समारोह के दौरान ए.आर. रहमान ने इसी गाने की लाइव परफॉर्मेंस दी थी। दिलचस्प बात यह है कि उस दिन RCB और CSK के बीच मुकाबला खेला गया था। अब इस गाने को चेन्नई के साथ होने वाले मुकाबले से फैंस जोड़ रहे हैं।
RCB और CSK का अब तक का प्रदर्शन
दोनों ही टीमें अब तक 10-10 मुकाबले खेल चुके हैं। जहां RCB ने 10 में से 7 मुकाबले जीत कर अंक तालिका के पहले स्थान पर है। वहीं CSK 10 में से 2 मुकाबले जीत कर अंक तालिका की लिस्ट में सबसे निचे 10वें स्थान पर है।
Read More: Gujarat Titans शर्मनाक हार के बाद करेगी 2 बड़े बदलाव, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ऐसी होगी प्लेइंग 11