Virat Kohli के रणजी वापसी के लिए कप्तान आयुष बडोनी को छोड़नी पड़ी अपनी जगह, जानिए किस नंबर पर करेंगे बल्लेबाज़ी

Virat Kohli: महज कुछ घंटों का इंतजार और लगभग 13 वर्षों का लंबा अंतराल समाप्त होने जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर रणजी ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे।

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
Virat Kohli Ayush Badoni Ranji

Virat Kohli Ayush Badoni

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

महज कुछ घंटों का इंतजार और लगभग 13 वर्षों का लंबा अंतराल समाप्त होने जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर रणजी ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे। पिछले कुछ दिनों से इस मुकाबले की तैयारी कर रहे कोहली ने हाल ही में दिल्ली क्रिकेट टीम के साथ अभ्यास किया था, और अब वह गुरुवार, 30 जनवरी से मैदान पर उतरेंगे। हालांकि, उनकी वापसी के कारण दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी को अपनी बल्लेबाजी क्रम की जगह छोड़नी पड़ी है।

रणजी ट्रॉफी के अंतिम ग्रुप स्टेज मुकाबले

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के ग्रुप स्टेज के अंतिम राउंड के मुकाबले 30 जनवरी, गुरुवार से शुरू हो रहे हैं, जिसमें दिल्ली की भिड़ंत रेलवे से होगी। हालांकि, दिल्ली पहले ही क्वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है, लेकिन इस मुकाबले की अहमियत इसलिए बनी हुई है क्योंकि विराट कोहली इसमें खेल रहे हैं। बीसीसीआई के निर्देश और कोच गौतम गंभीर की मांग के चलते कई भारतीय खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए बाध्य होना पड़ा है, जिसमें कोहली भी शामिल हैं।

नंबर-4 पर उतरेंगे कोहली

कोहली की वापसी से दिल्ली क्रिकेट टीम में उत्साह का माहौल है, खासकर युवा खिलाड़ियों में जो उनके साथ खेलकर प्रेरित होंगे। हालांकि, इससे टीम के कप्तान आयुष बडोनी को अपनी बल्लेबाजी क्रम की कुर्बानी देनी पड़ी है। कोहली दिल्ली की टीम में भी नंबर-4 पर बल्लेबाजी करेंगे, जो अब तक आयुष बडोनी की स्थायी पोजीशन थी।

कप्तानी बरकरार, फिर भी बडोनी उत्साहित

दिल्ली के कप्तान बडोनी ने मैच से एक दिन पहले मीडिया से बातचीत में इस बदलाव की पुष्टि की। उन्होंने कहा, "विराट भैया चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। उन्होंने हमें सकारात्मक रहने और खुद को पूरी तरह से व्यक्त करने की सलाह दी है।" संयोगवश, इस सीजन की शुरुआत में दिल्ली की कप्तानी कर रहे हिम्मत सिंह भी इसी पोजीशन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

बावजूद इसके, आयुष बडोनी इसे एक शानदार अवसर मानते हैं। उन्होंने पिछले दो मैचों में पहले ऋषभ पंत और अब विराट कोहली जैसे दिग्गजों के साथ कप्तानी साझा करने का मौका पाया है, जिसे वह अपने करियर के लिए एक सौभाग्यशाली अनुभव मानते हैं।

READ MORE HERE :

RANJI TROPHY में दिखी "लीडर" Virat Kohli की झलक! दिल्ली के खिलाड़ियों को मोटिवेट करते हुए आए नजर, देखें वीडियो

"मैंने रणजी में इतने सारे फैंस..." Virat Kohli को लेकर पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान, लोकप्रियता के मामले में सचिन तेंदुलकर से की तुलना

Usman Khawaja ने ठोका दोहरा शतक, बतौर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर रचा इतिहास

पैरामिलिट्री फोर्स के होते हुए भी Virat Kohli तक पहुंचा फैन, देखें वीडियो


 

Read More Here:

Ravichandran Ashwin को मिलेगा सर्वोच्च नागरिक का सम्मान, इन दिग्गजों को मिला पुरस्कार

Babar Azam का फ्लॉप शो जारी, घरेलू पिचों पर भी नहीं बन रहे रन

एक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए Saim Ayub का करियर दांव पर नहीं लगाएगा पीसीबी! जानिए क्या है पूरा मामला?

ICC Champions Trophy: 25 दिन पहले भी तैयार नहीं है पाकिस्तान के स्टेडियम, बेज्ज़ती करवा रहा हैं पीसीबी!

 

Latest Stories