Virat Kohli Retirement Boost For ENG: विराट कोहली (Virat Kohli) का टेस्ट रिटायरमेंट टीम इंडिया के लिए बड़ा नुकसान है। उन्होंने सोमवार (12 मई) को फॉर्मेट से संन्यास लिया था। इससे सिर्फ 5 दिन पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कहा था। कोहली और रोहित के रिटायरमेंट से जाहिर तौर पर टीम इंडिया को नुकसान होगा, लेकिन दोनों दिग्गजों के संन्यास से बाकियों को फायदा भी होगा। तो आइए जानते हैं रोहित और कोहली के टेस्ट संन्यास के बाद किसको फायदा पहुंचेगा।

इंग्लैंड को पहुंचेगा फायदा (Virat Kohli)

बता दें कि टीम इंडिया को अगले महीने से इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से पहले इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली ने बताया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली का टेस्ट से रिटायर होना इंग्लैंड के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।

टेस्ट क्रिकेट को हुआ बड़ा नुकसान (Virat Kohli)

स्काई स्पोर्ट्स पर बात करते हुए मोईन अली ने कहा, "यह टेस्ट क्रिकेट के लिए बड़ा नुकसान है। विराट कोहली अहम थे। टेस्ट क्रिकेट में एक इंसान जिसने हमेशा फॉर्मेट को आगे बढ़ाया। उन्होंने गेम के लिए बहुत कुछ किया, खासकर भारत में। मुझे लगता है कि सचिन के बाद, वो ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें लोग देखने आते थे। वह स्टेडियम को भरते थे।"

मोईन अली ने आगे कहा, "उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है, देखने के लिहाज से शानदार खिलाड़ी- बहुत प्रतियोगी और शानदार कप्तान। उन्होंने अपने खेलने के तरीके से बहुत लोगों को प्रेरित किया। यह सिर्फ भारत के लिए नहीं, बल्कि खेल के लिए बड़ा नुकसान है।"

इंग्लैंड को होगा फायदा

मोईन अली ने आगे भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को लेकर कहा, "जाहिर तौर पर, मुझे लगता है कि यह इंग्लैंड के लिए बड़ा फायदा है। दो टॉप खिलाड़ी, जो कई बार इंग्लैंड के दौरे पर आए। उनके पास अनुभव है। मुझे याद है कि पिछली बार रोहित बहुत अच्छा खेल रहे थे। उनका जो चरित्र था, जिस तरह के वो कप्तान थे- दोनों ने टेस्ट में भारत की कमान संभाली है। इसलिए हां, उनके लिए बड़ा नुकसान।"

Read more:

विराट और रोहित के बाद क्या मोहम्मद शमी भी ले रहे हैं टेस्ट से संन्यास? भारतीय तेज गेंदबाज ने इन्स्टा स्टोरी लगाकर कही ये बात