Toughest Bowler For Virat Kohli: आईपीएल 2025 में विराट कोहली (Virat Kohli) अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वह ऑरेंज कैप की रेस में बरकरार हैं। पिछले सीजन की तरह इस बार भी कोहली ऑरेंज कैप पर बाजी मार सकते हैं। वहीं सीजन के बीच किंग कोहली ने ऐसे गेंदबाजों के नाम बताए जो उन्हें हर फॉर्मेट में परेशान करते आ रहे हैं। इस दौरान कोहली ने बताया कि एक गेंदबाज उन्हें पिछले 15 सालों से परेशान कर रहा है।

Virat Kohli के लिए हर फॉर्मेट में मुश्किल गेंदबाज

चेन्नई के खिलाफ मुकाबले से पहले आरसीबी के इवेंट में कोहली ने अपने करियर में फेस किए सबसे मुश्किल गेंदबाजों के नाम बताए। उन्होंने टेस्ट में इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेदबाज जेम्स एंडरसन को सबसे मुश्किल बताया। इसके अलावा वनडे में उन्होंने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तेज गेंजबाज लासिथ मलिंगा को मुश्किल बताया। बाकी वनडे में कोहली ने इंग्लिश स्पिनर आदिल रशीद को भी मुश्किल गेंदबाजों की लिस्ट में रखा।

वहीं टी20 क्रिकेट में कोहली ने ऐसे गेंदबाज का नाम लिया जो उन्हें पिछले 15 सालों से परेशान कर रहा है। किंग कोहली ने कहा कि उस गेंदबाज को पिक करना बहुत मुश्किल है।

इवेंट में बात करते हुए विराट कोहली ने कहा, "टेस्ट में क्रिकेट में जेम्स एंडरसन इंग्लैंड में अब तक सबसे मुश्किल। वनडे क्रिकेट में मलिंगा अच्छे थे। वह सामना करने के लिए मुश्किल थे। इंग्लैंड के आदिल रशीद बहुत अच्छे हैं, वो शायद वनडे में सबसे मुश्किल स्पिनर हैं, जिनका मैंने सामना किया है।"

टी20 क्रिकेट में 15 सालों से परेशान कर रहा है ये गेंदबाज (Virat Kohli)

टी20 क्रिकेट में मुझे लगता है सुनील नरेन लगातार 15 सालों से, अब भी पिक करने के लिए बहुत मुश्किल हैं। मैं उन्हें पिक नहीं कर सका।"

आईपीएल 2025 में कोहली का कमाल

गौरतलब है कि आईपीएल 2025 में कोहली ने 10 मैच खेल लिए हैं। इन मैचों की 10 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 63.29 की औसत से 443 रन बना लिए हैं।


Read more:

गलत उम्र बताकर IPL खेल रहे 3 क्रिकेटर पर BCCI ने लगाया बैन, लिस्ट में शामिल है राजस्थान का एक युवा बल्लेबाज

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।