Virat Kohli On RCB vs CSK Rivalry: आईपीएल 2025 के 52वें लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें (RCB vs CSK) आमने-सामने होंगी। दोनों के बीच यह भिड़ंत 03 मई, शनिवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी। यह सीजन में आरसीबी और चेन्नई के बीच दूसरा मुकाबला होगा। इस मैच से पहले बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बताया कि क्यों एमएस धोनी की चेन्नई के खिलाफ होना वाला मुकाबला बेहद खास होता है।
चेन्नई के खिलाफ क्यों खास होता है मैच? (RCB vs CSK)
जियोहॉटस्टार पर बात करते हुए किंग कोहली ने कहा कि चेन्नई के फैन चिन्नास्वामी स्टेडियम के एक हिस्सा को अपने कब्जे में ले लेते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा की चेन्नई के खिलाफ मैच के दौरान माहौल काफी टाइट हो जाता है।
चेन्नई के खिलाफ मैच को लेकर कोहली ने कहा, "मैं कहूंगा कि एक टीम जिसके साथ हमने सबसे गहन मैच खेले हैं वो बेंगलुरु में चेन्नई सुपर किंग्स है। क्योंकि चेन्नई में जाहिर तौर पर, चेन्नई के फैंस होते हैं- पूरा यलो होता है और सीएसके फैंस हर जगह होते हैं। लेकिन चेन्नई के खिलाफ बेंगलुरु में खेलना अलग होता है, क्योंकि चेन्नई के काफी फैंस बेंगलुरु आते हैं। चेन्नई के फैंस बड़ी संख्या में ट्रैवल करते हैं। वह जल्दी टिकट खरीदते हैं और स्टेडियम के एक हिस्से पर कब्जा कर लेते हैं।"
कैसा होता है माहौल? (RCB vs CSK)
किंग कोहली ने आगे कहा, "चेन्नई के खिलाफ बेंगलुरु के स्टेडियम में खेलते हुए माहौल काफी गहन होता है। फिर गेम भी गहन और प्रतियोगी हो जाता है। वह माहौल काफी रोमांचक है जिसका मैं हिस्सा रहा हूं।
पिछली भिड़त में आरसीबी ने जीता था मैच
गौरतलब है कि सीजन में चेन्नई और बेंगलुरु की पिछली भिड़ंत 28 मार्च, शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुई थी। इस मैच में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली बेंगलुरु ने 50 रनों से जीत दर्ज की थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि बेंगलुरु में होने वाली भिड़ंत में कौन सी टीम बाजी मारती है।
Read more:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।