BBL Virat Kohli Sidney Sixers April Fool: भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी विदेशी क्रिकेट लीगों नहीं नहीं खेलते हैं, यह तथ्य किसी से छुपा नहीं है। मगर अब बिग बैश लीग (Big Bash League) की टीम सिडनी सिक्सर्स ने बड़ा ऐलान करके बताया है कि विराट कोहली उसके लिए खेलने वाले हैं। 1 अप्रैल के दिन सिडनी सिक्सर्स ने बताया है कि विराट कोहली ने उसके साथ 2 साल की डील साइन कर ली है।

कोहली इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज हैं, वो IPL में 8 हजार रनों का आंकड़ा छूने वाले पहले खिलाड़ी हैं। कोहली आज तक किसी विदेशी टी20 लीग में नहीं खेले हैं, लेकिन सिडनी सिक्सर्स के ऐलान के बाद इंटरनेट पर जैसे बवाल मच गया है। सोशल मीडिया पर इस घोषणा को लेकर खूब बहस छिड़ी हुई है।

April Fool Day: क्या सच में Sidney Sixers के लिए खेलेंगे Virat Kohli?

सिडनी सिक्सर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, "किंग कोहली! विराट कोहली अब औपचारिक तौर पर अगले 2 सीजन के लिए सिडनी सिक्सर्स का हिस्सा बन गए हैं।" अभी कुछ ही घंटे हुए थे कि सिडनी सिक्सर्स ने अपने पोस्ट पर कमेन्ट करके बताया कि वो 'अप्रैल फूल' के दिन (April Fool Day) सबके साथ प्रैंक कर रहे थे।

बता दें कि सिडनी सिक्सर्स 3 बार BBL चैंपियन रह चुकी है, फैंस ने भी इस टीम के ह्यूमर की जमकर तारीफ की। अगर ऐसा सच में हुआ होता तो मौजूदा टीम के हिसाब से Virat Kohli, सिडनी सिक्सर्स में स्टीव स्मिथ के साथ खेल रहे होते। स्मिथ पिछले कुछ समय से सिक्सर्स के मेन खिलाड़ियों में से एक बने रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Sydney Sixers (@sixersbbl)

April Fool Day: IPL 2025 में विराट कोहली और RCB की दमदार शुरुआत

IPL 2025 पर नजर डालें तो Virat Kohli की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बहुत शानदार शुरुआत की है। अभी तक उसने कोलकाता पर 7 विकेट और चेन्नई सुपर किंग्स पर 50 रनों की बड़ी जीत हासिल की है। RCB के फैंस भी गदगद हैं क्योंकि लगातार 2 जीत के बाद बेंगलुरु की टीम पॉइंट्स टेबल के टॉप पर विराजमान है।

Virat Kohli के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने KKR के खिलाफ पहले ही मैच में नाबाद 59 रन की पारी खेल बढ़िया फॉर्म में होने के संकेत दिए थे। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ धीमी पारी के कारण उन्हें ट्रोल होना पड़ा, लेकिन 31 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेल टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया था।

Read More Here:

IPL 2025 के 12वें मैच के बाद विदेशी खिलाड़ियों का है ऑरेंज और पर्पल कैप पर कब्जा, भारतीय हैं पीछे, देखें पूरी लिस्ट

"जब आप.... मुंबई इंडियंस से मिली हार के बाद फूटा अजिंक्य रहाणे का गुस्सा, इन 2 बल्लेबाजों को ठहराया केकेआर के हार का जिम्मेदार