'लॉर्ड्स में भी आएंगे...', अचानक से सोशल मीडिया पर फैंस ने की कोहली से स्पेशल रिक्वेस्ट, विराट पूरी करेंगे ये मांग?

Virat Kohli: टेस्ट और टी20 को अलविदा कह चुके विराट कोहली को हाल ही में अनुष्का शर्मा के साथ लंदन में विंबलडन का लुत्फ उठाते देखा गया। जिसके बाद से फैंस ने उनसे सोशल मीडिया पर स्पेशल डिमांड कर डाली।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 08 Jul 2025, 03:57 PM
iconUpdated: 08 Jul 2025, 04:22 PM

Virat Kohli, IND vs ENG 3rd Test: आईपीएल के दौरान टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इंग्लैंड दौरे से पहले इस तरह कोहली का अचानक टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देना भारतीय फैंस के लिए बहुत बड़े शॉक जैसा था।

टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद से कोहली को आईपीएल में खेलते हुए देखा गया। इस बार विराट कोहली की टीम आरसीबी ने 17 साल के आईपीएल सूखे को खत्म करते हुए खिताब भी अपने नाम कर लिया। हाल ही में कोहली वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ लंदन में विंबलडन का मैच देखने पहुंचे। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर फैंस उनसे एक अनोखी डिमांड कर बैठे।

विंबलडन देखने पहुंचे कोहली

सोशल मीडिया पर विराट कोहली की अनुष्का शर्मा के साथ विंबलडन की तस्वीरें जैसे ही वायरल होनी शुरू हुईं फैंस ने इसपर जमकर प्यार बरसाना शुरु कर दिया। आईपीएल 2025 के बाद से ये पहला मौका है जब ये कपल साथ में दिखाई दिया है। विंबलडन में इस कपल को साथ में देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने विराट कोहली से एक स्पेशल रिक्वेस्ट कर डाली।

Image 79

फैंस ने क्या डिमांड की?

फैंस ने सोशल मीडिया पर कोहली से कहा जब आप लंदन में ही हैं तो भारत और इंग्लैंड के बीच अगला टेस्ट मैच लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा तो वहां भी मैच देखने आ जाइएगा। आपको बता दें कि विराट कोहली की फैन फॉलोइंग देश-विदेश हर जगह है। कोहली की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस उतावले रहते हैं।

कोहली परिवार के साथ लंदन में

कोहली ने जब से टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है उनके फैंस को इस बात का गहरा सदमा लगा है। टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप को भी अलविदा कह दिया था। अब टेस्ट और टी20 से संन्यास के बाद कोहली टीम इंडिया के लिए सिर्फ वनडे में खेलते दिखेंगे। आपको बता दें कि विराट इस वक्त अपने परिवार के साथ लंदन में ही हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जाता है कि कोहली अब लंदन में ही रहते हैं।

They Ll Talk About The Records And The Milestones But I Ll Remember The Tears You Never Showed

क्या लॉर्ड्स टेस्ट देखने जाएंगे कोहली?

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला 10 जुलाई से लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा। लॉर्ड्स को क्रिकेट का मक्का कहा जाता है। ऐसे में कोहली भी इस वक्त लंदन में है और टीम इंडिया भी। अब देखना ये है कि क्या कोहली लॉर्ड्स टेस्ट मैच देखने जाते हैं या नहीं? हाल ही में एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद से उन्होंने टीम को बधाई दी थी।

ये भी पढ़ें- हार मिली तो गौतम गंभीर को कोसा, जीते तो शुभमन युग शुरू... हेड कोच के दोस्त ने उठाई आवाज, ट्रोलर्स को लताड़ा

Follow Us Google News