Virat Kohli Quality Time With Family: विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोमवार (12 मई) को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान किया था। अब संन्यास के बाद किंग कोहली परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा के अलावा दोनों बच्चे वामिका और अकाय भी नजर आ रहे हैं.

Virat Kohli का परिवार संग क्वालिटी टाइम

वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा कार से उतरते हैं। इस दौरान उनके साथ वामिका और अकाय भी नजर आते हैं। अकाय मम्मी अनुष्का की गोदी में होते हैं। वायरल वीडियो में वामिका और अकाय की निजता का पूरा ख्याल रखा गया है। दोनों के चेहरों पर फूल वाली इमोजी नजर आ रही है।

इंग्लैंड दौरे की तैयारी के बीच Virat Kohli ने लिया संन्यास

आपको बता दें कि दिल्ली के कोच सरनदीप सिंह ने बताया था कि जब विराट कोहली से उनकी बात हुई थी तो वह इंग्लैंड दौरे की तैयारी में जुट गए थे। कोहली ने कोच से बातचीत करते हुए बताया था कि वह इंग्लैंड सीरीज में 4-5 शतक लगाना चाहते हैं। लेकिन फिर अचानक उनके टेस्ट संन्यास की खबर सामने आई।

आईपीएल 2025 में विराट कोहली का कमाल

आईपीएल 2025 में कमाल के बीच कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया। आईपीएल में वह शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।

कोहली ने अब तक सीजन में 11 मैच खेल लिए हैं। इन मैचों की 11 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 63.13 की औसत से 505 रन बना लिए हैं। इस दौरान कोहली के बल्ले से 7 अर्धशतक निकल चुके हैं।

बताते चलें कि कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों यानी ऑरेंज कैप हासिल करने वाले बल्लेबाजों की रेस में चौथे पायदान पर है। कोहली ने पिछले सीजन ऑरेंज कैप अपने नाम किया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस सीजन वह दोबारा इतिहास दोहरा पाते हैं या नहीं।

Read more:

IPL 2025 में RCB के लिए वापस लौटेंगे जोश हेजलवुड या नहीं, हो गया दूध का दूध, पानी का पानी