IPL 2025 का 52वां मैच आज 3 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में देखने को मिलेगा। बल्लेबाज विराट कोहली(Virat Kohli) लगातार फॉर्म में बने हुए हैं। आज उनका CSK खिलाफ जोशभरा प्रदर्शन को देखने को मिल सकता है।

क्या आपको पता है विराट कोहली ने पहली बार आईपीएल में हिस्सा कितने रूपये में लिया था ? आइए आज इस लेख के माध्यम से विराट कोहली द्वारा किए गए एक बड़े खुलासे के बारे में बताते हैं।

विराट कोहली 2008 में बने आईपीएल का हिस्सा

विराट कोहली(Virat Kohli) एक शानदार क्रिकेटर हैं, उन्हें भारत के साथ साथ विदेशों में भी बहुत प्यार और सम्मान मिलता है। जैसे आज कई युवा खिलाड़ियों को आईपीएल के द्वारा मौका दिया जा रहा है, वैसे ही जब विराट कोहली भी एक युवा खिलाड़ी थे तो उनके लिए भी यह मौका हजार खुशियों से बड़ा था।

साल 2008 में जब पहला IPL ऑक्शन हुआ था, उस दौरान विराट कोहली भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान के तौर पर विश्व कप जीतकर मलेशिया के कुआलालंपुर में लौटे ही थे। उस समय IPL ऑक्शन के दौरान उन्हें 20 लाख रूपये में खरीदा गया था। विराट ने उस पल को याद करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है।

सब कुछ सपना सा लग रहा था: Virat Kohli

विराट कोहली ने उस दौरान की अपनी भावना साझा की है। उन्होंने कहा, “जब ऑक्शन हुआ था, हम होटल की कॉरिडोर में पागल हो गए थे। ''हमें ₹20 लाख मिले!’ यही हमारी भावना थी। हमें नहीं पता था कि आगे क्या कैसे होगा। ओपनिंग सेरेमनी के दौरान बड़े-बड़े खिलाड़ियों से मिलना, यह सब कुछ बहुत सपना सा लग रहा था।''

उन्होंने बताया कि पहला साल ही रोमांचक था, उन्हें ज्यादा T20 क्रिकेट खेलने का अनुभव नहीं था। लेकिन आईपीएल के कारण उन्हें दुनिया भर के खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका, जिन्हे पहले सिर्फ टीवी में ही देखा करते थे।

Virat Kohli
Virat Kohli

उन्होंने आगे कहा, “हर साल का उत्साह वैसा ही होता है, अगर और बढ़ा भी नहीं है तो कम भी नहीं हुआ है। आईपीएल बहुत खास है, इसकी प्रोफेशनल मैनेजमेंट, टीमों का संघर्ष और खिलाड़ी का समर्पण – सबकुछ टॉप क्लास है।”

चेन्नई के साथ मुकाबला खेलना विराट को ज्यादा पसंद है

विराट कोहली(Virat Kohli) ने बताया कि उन्हें सबसे जबरदस्त मुकाबला चेन्नई के साथ बेंगलुरु के स्टेडियम में खेलने में लगता है। चेन्नई से ढेर सारे फैंस बेंगलुरु यह मुकाबला देखने आते है, आधा स्टेडियम पिले रंग से भर जाता है। उस दौरान चीखते फैंस के बीच रन बनाना, विराट को बहुत पसंद है।

Read More: KKR vs RR: कैसे और कहां से बुक कर सकते है राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच मुकाबले की टिकेट, ये रही पूरी जानकारी!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।