जल्द इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलेंगे Virat Kohli! आलोचनाओं से तंग होकर लिया ये फैसला

Virat Kohli set to play in england will be part of county championship: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। दरअसल दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी खराब गुजरा।

author-image
By Raj Kiran
New Update
Virat Kohli set to play in england will be part of county championship

Virat Kohli set to play in england will be part of county championship

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। दरअसल दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी खराब गुजरा। इसके बाद विराट (Virat Kohli) काफी आलोचनाओं का भी सामना कर रहे हैं। जून में इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट श्रृंखला में ये 36 वर्षीय खिलाड़ी टीम में होगा या नहीं, इसपर भी संशय बन गया है। हालांकि कोहली इस बड़ी सीरीज में खेलने की इच्छा रखते हैं। यही वजह है कि वह आगामी काउंटी चैंपियनशिप खेलते हुए दिखने वाले हैं।

काउंटी क्रिकेट खेलने वाले हैं Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड सीरीज से पहले खास तैयारी करने वाले है। दरअसल ये दिग्गज बल्लेबाज काउंटी क्रिकेट में खेलेंगे। सोशल मीडिया पर एक बड़ी मीडिया संस्थान ने यह दावा किया है कि इस साल होने वाले काउंटी चैंपियनशिप 2025 में विराट हिस्सा लेंगे। दरअसल वह फॉर्म में आने व तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए तत्पर हैं।

यही वजह है कि भारतीय बैटर ने पहली बार इंग्लैंड में होने वाले काउंटी क्रिकेट में खेलने का निर्णय लिया है। बता दें कि भारतीय क्रिकेट इतिहास में कई सारे खिलाड़ी काउंटी में शिरकत कर चुके हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अप्रैल से लेकर सितंबर तक डिविजन वन काउंटी चैंपियनशिप खेला जाएगा। 

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कमियां खुलकर सामने आईं

हाल ही में समाप्त हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) की बहुत बड़ी कमी सामने आई। दरअसल वह लगातार ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों को खेलने के प्रयास में स्लिप में कैच आउट हो रहे थे। बता दें कि 5 टेस्ट की 9 पारियों में वह कुल 8 बार इस तरीके से आउट हुए।

 

Read More Here:

भारतीय टीम का ICC Champions Trophy 2025 के लिए संभावित स्क्वाड, जानिए किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौक़ा!

टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद Sam Konstas ने अब Jasprit Bumrah पर किया ये भयानक खुलासा!

"मेरा परिवार भी कोहली को...." Sam Konstas ने विराट कोहली को लेकर दिया सीरीज खत्म होने के बाद अनोखा बयान!

Champions Trophy 2025 पाकिस्तान के लिए Fakhar Zaman ही करेंगे ऑपनिंग! कहा ‘100% मैं खेलूँगा’

Latest Stories