विराट कोहली ने टीम की मेहनत पर फेरा पानी, RCB को कराया 24 रनों का नुकसान, जानिए किस गलती की मिली सजा

आरसीबी (RCB) की टीम भले ही अभी खिताब नहीं जीत पाई हो लेकिन आईपीएल 2025 में यह टीम काफी मजबूती के साथ उतर रही है

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 13 Apr 2025, 07:45 PM

आरसीबी (RCB) की टीम भले ही अभी खिताब नहीं जीत पाई हो लेकिन आईपीएल 2025 में यह टीम काफी मजबूती के साथ उतर रही है और टीम के खिलाड़ी विराट कोहली हर मैच में अपनी अहम भूमिका निभाने के लिए तैयार रहते हैं, जिनके जुनून और जोश से खिलाड़ियों को काफी ज्यादा प्रेरणा मिलती है,

पर ऐस कम ही देखने को मिलता है कि विराट कोहली अपनी टीम को नुकसान पहुंचाते हैं पर एक बार उन्होंने आईपीएल में अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को तगड़ा नुकसान पहुंचाया है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती है। विराट की इस गलती के बाद आरसीबी के फैंस इस वक्त उनसे काफी ज्यादा निराश भी दिख रहे हैं।

RCB को कराया 24 रन का नुकसान

RCB

कोहली ने मैच में एक ऐसी गलती कर दी जिससे उनकी टीम को 24 रनों का नुकसान हो गया। दरअसल 13 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जो मुकाबला हुआ, उसके 17 वें ओवर में जब आरसीबी (RCB) की तरफ से सूयश शर्मा गेंदबाजी कर रहे थे तो इसकी पांचवीं गेंद पर जुरेल ने एक छक्का जमाया और फिर अगली गेंद पर वह दोबारा सिक्स लगाने गए।

लाँग आँफ बाउंड्री पर तैनात विराट कोहली के पास बड़ा ही आसान कैच आया जो वह आंख बंद करके भी पकड़ सकते थे लेकिन इस बार गेंद उनके हाथ से बाहर चली गई और यहां टीम को बहुत बड़ा नुकसान हुआ जहां 11 रन पर खेल रहे ध्रुव ने इस जीवनदान का भरपूर रूप से लाभ उठाया और इसके बाद ताबड़तोड़ चौके छक्के जमाए जो कुल 35 रन बनाकर नाबाद लौटे जहां कोहली की एक गलती ने बेंगलुरु को 24 रनों का नुकसान करवा दिया।

इस गलती की मिली सजा

विराट कोहली के पास जुड़ैल का जो कैच आया था, वह ऐसा कैच था जिस तरह के कैच दस में से 9 बार वह आसानी से पकड़ चुके हैं लेकिन इस बार विराट कोहली की चुक ने आरसीबी (RCB) को मुश्किल में डाल दिया और सिर्फ विराट कोहली ही नहीं बल्कि उनकी टीम ने इस मैच में कुल तीन आसान से कैच छोड़े। कोहली से पहले यश दयाल ने भी इस तरह की गलती की जिन्होंने 17 रन पर खेल रहे रियान पराग का आसान सा कैच मिस कर दिया।

फिर लियम लिविंगस्टोन ने भी यशस्वी जयसवाल का कैच छोड़ा जिसके बाद इस खिलाड़ी ने 75 रन की बेहतरीन पारी खेली। आरसीबी की इस मैच में बेहद ही खराब फील्डिंग देखने को मिली जिस कारण टीम को काफी ज्यादा नुकसान हुआ।

Read Also: अभिषेक शर्मा की धमाकेदार पारी ने बंद किए इन 3 ओपनर्स के लिए टीम इंडिया के दरवाजे, अब भारतीय टीम में मौका मिलना मुश्किल

Follow Us Google News