Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम में इस वक्त कई ऐसे सिंह सीनियर खिलाड़ी है जिनके रहते हुए कई युवा खिलाड़ियों को मैनेजमेंट उतनी ज्यादातर तरजीह नहीं देती है जितना वह टैलेंट अपने पास रखते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) जिन्होंने टी-20 और हाल में ही टेस्ट फॉरमैट को अलविदा कहा। अब केवल वह वनडे फॉर्मेट में ही सक्रिय नजर आने वाले हैं, लेकिन कोहली इस वक्त तीन युवा खिलाड़ियों का करियर बर्बाद कर रहे हैं और जब तक वह वनडे फॉर्मेट से संन्यास नहीं लेंगे, इन तीन खिलाड़ियों को चैन नहीं मिलने वाला।

Virat Kohli: प्रियांश आर्य

Virat Kohli

आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए हर मैच में धमाकेदार पारी खेलने वाले 23 साल के प्रियांश आर्य ने अपने डेब्यू सीजन में जिस तरह का खेल दिखाया है, उससे उन्होंने हर किसी को प्रभावित किया है। यही वजह है कि भविष्य में वह टीम इंडिया में डेब्यू करने के लिए एक मजबूत दावेदार नजर आ रहे हैं, लेकिन जब तक विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे फॉर्मेट से संन्यास नहीं लेंगे, तब तक इस खिलाड़ी के लिए मौके उपलब्ध नहीं हो पाएंगे जिन्होंने 12 मैच में 356 रन बनाने का काम किया है।

वैभव सूर्यवंशी

वैभव सूर्यवंशी जिस तरह के खिलाड़ी है, आज उन्हें किसी भी तरह के परिचय की जरूरत नहीं है जिन्होंने मात्र 35 गेंद में शतक लगाकर हर किसी को अपना मुरीद बना दिया और यह कारनामा उन्होंने मात्र 14 साल की उम्र में किया। यही वजह है कि इस खिलाड़ी को भी भविष्य में टीम इंडिया में शामिल करने की बात चल रही है लेकिन जब तक विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में सक्रिय रहेंगे,

इस खिलाड़ी के लिए टीम में मौका मिल पाना उतना भी ज्यादा आसान नहीं होगा। इस सीजन वैभव सूर्यवंशी के प्रदर्शन पर एक नजर डालें तो उन्होंने 6 मैचो में 132 रन बनाए हैं जिनके लिए आगे कई सुनहरे मौके उपलब्ध होने वाले हैं।

प्रभसिमरन सिंह

इस लिस्ट में पंजाब किंग्स के एक और खिलाड़ी का नाम शामिल है जो विकेटकीपर बल्लेबाज है और इस सीजन प्रभसिमरन सिंह ने आईपीएल में जिस तरह का खेल दिखाया है, उससे टीम इंडिया में इस खिलाड़ी का डेब्यू पक्का माना जा रहा है, जिन्होंने 12 आईपीएल मैच में 458 रन बनाए हैं।

लिस्ट ए क्रिकेट में इस खिलाड़ी के नाम 43 मैचो में 1538 रन है। उनके आंकड़े यह गवाही देते हैं कि इस खिलाड़ी को भविष्य में टीम इंडिया में होना चाहिए लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) के रहते अभी यह संभव होता नजर नहीं आ रहा है।

Read Also: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, 137 विकेट झटकने वाला घातक गेंदबाज हुआ इस सीरीज से बाहर