'जब आपको हर चार दिन में...', विराट कोहली ने इस वजह से टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा? खुद किया अजीबोगरीब खुलासा

Virat Kohli Test Retirement: टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। ऐसे में भारत की ओर जब मैदान पर विराट कोहली नहीं दिखते हैं तो भारतीय फैंस का दिल टूट सा जाता है। अब विराट कोहली ने अपने टेस्ट रिटायरमेंट को बड़ा खुलासा किया है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 09 Jul 2025, 11:55 AM
iconUpdated: 09 Jul 2025, 12:03 PM

Virat Kohli Test Retirement: इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया ने बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में जीत हासिल कर सभी का दिल जीत लिया। शुभमन गिल की कप्तानी वाली यंग टीम इंडिया ने एजबेस्टन में इतिहास रच दिया। टीम इंडिया के लिए ये जीत और भी अहम है क्योंकि ये कारनामा उन्होंने रोहित-कोहली और अश्विन जैसे सीनियर प्लेयर के बिना किया।

इस दौरान टी मइंडिया को अब टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लंदन में ही खेलना है। विराट कोहली भी इस समय लंदन में ही हैं। हाल ही में कोहली को युवराज सिंह की ओर से अपने चैरिटी यूवीकैन फाउंडेशन कार्यक्रम में देखा गया। जहां उन्होंने इस बात से परदा उठाया कि आखिरकार क्यों उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

युवराज सिंह के चैरिटी फंक्शन में पहुंचे विराट कोहली

विराट कोहली लंदन में युवराज सिंह के चैरिटी इवेंट 'यूवीकैन फाउंडेशन' में पहुंचे। पार्टी में कोहली के अलावा क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, केविन पीटरसन, आशीष नेहरा जैसे दूसरे बड़े स्टार क्रिकेटर्स भी मौजूद थे। इस इवेंट के दौरान एक चैट सेशन का भी आयोजन हुआ, जिसकी होस्टिंग गौरव कपूर ने की।

You know it's time...': Virat Kohli finally opens up about retirement from Test cricket

कोहली ने क्यों कहा टेस्ट क्रिकेट को अलविदा

चैट सेशन की शुरुआत रवि शास्त्री, युवराज सिंह, केविन पीटरसन, क्रिस गेल और डैरेन समी जैसे दिग्गजों से हुई। बाद में विराट कोहली भी उसका हिस्सा बने। कोहली के मंच पर पहुंचते ही गौरव कपूर ने कहा- मैदान पर आपकी कमी खलती है। अब इस पर विराट ने जो कहा उससे फैंस को समझ आ जाएगा कि आखिर उन्होंने क्यों टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा।

जब हर चार दिन में...

कोहली ने मजाकिया अंदाज में कहा, "मैंने 2 दिन पहले अपनी दाढ़ी रंगी थी। जब आपको हर 4 दिन में दाढ़ी रंगनी पड़ जाए तो समझ जाना चाहिए कि समय आ गया है।" विराट कोहली ने 12 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह करोड़ों भारतवासियों को गहरा सदमा दिया था।

View this post on Instagram

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

इंग्लैंड दौरे से पहले कोहली का इस तरह से टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहना भारतीय फैंस के लिए किसी बड़े सदमे जैसा था। कोहली टेस्ट क्रिकेट में हमेशा से 10000 रन बनाना चाहते थे लेकिन वे ऐसा न कर सके और 9230 रन बनाकर ही रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कह गए।

Read More: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच पूर्व तेज गेंदबाज का निधन, शोक में क्रिकेट जगत

Follow Us Google News