Table of Contents
भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा के बाद 36 वर्षीय विराट कोहली(Virat Kohli) ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा करने का मन बना लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने की इच्छा जताई है। जिसके बाद फैंस बेहद ही निराश हो गए हैं। इस बात की जानकारी BCCI अधिकारी ने दी है।
Virat Kohli का टेस्ट क्रिकेट करियर
विराट कोहली ने साल 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 30 शतक और 9000 से ज्यादा रन बनाएं हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी से टीम को विदेशों में शानदार जीत दिलाएं हैं। अब विराट कोहली ने अब टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना लिया है। हालांकि इसपर उनकी तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

उनका जुनून आज भी पहले जैसा है: बीसीसीआई अधिकारी
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने विराट कोहली के सन्यास की खबरों पर बात की है। उन्होंने बताया कि विराट कोहली अभी भी फिट है। उनका जूनून आज भी पहले जैसा ही देखने को मिलता है। ड्रेसिंग रूम में उनकी मौजदगी पूरी टीम को हौसला देती हैं। BCCI ने विराट कोहली से अनुरोध की है कि वह इसपर समय लें और सोचे। जल्दबाजी में कोई भी फैसला न करें।
आईपीएल के बाद इंग्लैंड का दौरा
आईपीएल खत्म होते ही भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट के लिए इंग्लैंड जाएगी। 5 मैचों की इस सीरीज के लिए चयनकर्ता तैयारी में लगे हुए हैं। विराट कोहली की जगह नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर को मौका दिया जा सकता हैं।
Read More: