Virat Kohli का करियर बर्बादी की ओर, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आंकड़े दे रहे गवाही

Virat Kohli की खराब फॉर्म उनका पीछा छोड़ने को तैयार नहीं है। Border Gavaskar Trophy 2024-25 में उनका आंकड़े बहुत ही खराब रहे हैं। वो केवल एक पारी में 50 रन का आंकड़ा पार कर सके हैं। CRICKET

author-image
By Neeraj Sharma
New Update
Virat Kohli Record Against Australia Stats in BGT 2024-25 IND vs AUS

Virat Kohli Record Against Australia Stats in BGT 2024-25 IND vs AUS

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Virat Kohli Record Against Australia Stats in BGT 2024-25: विराट कोहली, एक ऐसा बल्लेबाज जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक साल के भीतर 8-9 शतक जड़ दिया करता था, उसके लिए अब एक फिफ्टी तक लगाना मुश्किल हो रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) में उन्हें कई बार अच्छी शुरुआत मिली है, लेकिन उनका कन्वर्जन रेट समय के साथ बद से बदतर होता गया है। अब भारत-ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट (Sydney Test) में भी उनके साथ कुछ ऐसा ही हुआ है।

Virat Kohli Record Against Australia Stats in BGT 2024-25

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में विराट कोहली ने अब तक 8 पारियों में 184 रन बनाए हैं। वो अपने बेकार औसत के कारण आलोचनाओं में घिरे रहे हैं क्योंकि अभी तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने मात्र 26.3 के औसत से रन बनाए हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि उन्होंने पूरी सीरीज में 8 पारियों के दौरान केवल एक शतक लगाया है। वो इसके अलावा एक फिफ्टी तक नहीं लगा पाए हैं।

कोहली जब सिडनी टेस्ट में खेलने आए तो पहली ही गेंद पर आउट होते-होते बचे थे। दरअसल स्टीव स्मिथ ने स्लिप में उनका कैच पकड़ लिया था, लेकिन जब रीप्ले देखा गया तो पता चला कि गेंद स्मिथ के हाथ में फंस तो गई थी, लेकिन उसका हल्का भाग मैदान से टच हो रहा था। इसी आधार पर थर्ड अंपायर ने कोहली को नॉट-आउट करार दिया था। वो इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके क्योंकि 69 गेंद खेलने के बाद वो मात्र 17 रन बनाकर आउट हो गए।

ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंदें लगातार कोहली को परेशान करती रही हैं और सिडनी टेस्ट में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। स्कॉट बोलैंड अपने पहले ही ओवर से कोहली को ऑफ-स्टंप के आसपास खिला रहे थे और आखिरकार पारी के 32वें ओवर में बोलैंड, कोहली पर भारी पड़े।कोहली का ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंदों के प्रति प्यार कम ही नहीं हो रहा है क्योंकि सिडनी टेस्ट में भी वो इसी तरह की गेंद का शिकार बने।

Read More Here:

IND vs AUS 5th Test: पहले बाजू और फिर हेल्मट, गेंद लगने के बाद भी चट्टान की तरह खड़े रहे ऋषभ पंत!

"100% आउट..." कोहली के कैच पर खुलकर बोले Steve Smith, थर्ड अंपायर के फैसले को बताया गलत

Rohit Sharma के नाम इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड हुआ दर्ज, सिडनी टेस्ट बना हिटमैन के लिए "कलंक"

IND vs AUS 5th Test: पहली गेंद पर बाल-बाल बचे विराट कोहली, थर्ड अंपायर ने भारत के पक्ष में दिया फैसला!

Latest Stories