Virat Kohli Recalls World Cup 2019 Heartbreak: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम शानदार फॉर्म में दिख रही है। कोहली का बल्ला भी खूब बोल रहा है। जिसके चलते इस बार बेंगलुरु आईपीएल ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है। लेकिन इन सबके बीच भारतीय टीम और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को वह दर्दनाक हार याद आ गई जब भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल मुकाबला हार गया था।

Virat Kohli का छलका दर्द

भारतीय टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 रन से हार गई थी. जिसके बाद हर भारतीयों का दिल टूट गया था। हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पॉडकास्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) ने उस हार को याद करते हुए कहा, "2019 की हार मेरे लिए बहुत बड़ी थी। सेमीफाइनल खत्म होने के बाद जब हम अगली सुबह मैनचेस्टर से निकलने वाले थे, तो पहली बार ऐसा हुआ कि मैं उठा और मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं। ऐसा लगा जैसे मैं किसी गहरे सुन्न में हूं। यह वैसा ही एहसास था जैसा भयानक हैंगओवर के बाद होता है। मुझे नहीं पता था कि कॉफी पीऊं, ब्रश करूं या क्या करूं। मैं पूरी तरह से खो गया था।"

वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम का प्रदर्शन

वर्ल्ड कप 2019 के लीग स्टेज के दौरान भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। जिसके कारण टीम इंडिया को इस विश्व कप को जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। लीग स्टेज के दौरान भारतीय टीम 9 में से 7 मैच जीतने में सफल रही थी। इनमें से एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था और एक मैच भारत हार गया था। लेकिन सेमीफाइनल में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

आईपीएल 2025 में विराट कोहली का प्रदर्शन

विराट कोहली (Virat Kohli) इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। अब तक उन्होंने 11 मैचों में 63.12 की औसत से 505 रन बनाए हैं। जिसमें 7 अर्धशतक शामिल हैं। जिसके चलते विराट कोहली आईपीएल 2025 की ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे और पहले नंबर पर बने हुए हैं।

Read More Here:

PBKS ने PSL 2025 से इस खिलाड़ी को छीनकर अपनी टीम में दी एंट्री, Glenn Maxwell की जगह करेगा IPL डेब्यू!

Not Out थे Shubman Gill? आउट दिए जाने के बाद अंपायर पर भड़के गुजरात टाइटंस के कप्तान, वीडियो वायरल

Vaibhav Suryavanshi की लिस्ट में शामिल हुआ CSK का युवा खिलाड़ी, यहां जानें कौन हैं Ayush Mhatre?

कौन हैं Vaibhav Suryavanshi? जिन्होंने तोड़ा प्रयास रे बर्मन का रिकॉर्ड, 14 साल 23 दिन की उम्र में किया IPL डेब्यू!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।