विराट कोहली की RCB और बाबर आजम की पेशावर जाल्मी टीम के बीच होगी भिड़ंत! इस लीग में दिखेगा भारत-पाक मैच जैसा माहौल

Champions League T20: विराट कोहली की आरसीबी और बाबर आजम की पेशावर जाल्मी के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है। तो आइए जानते हैं कि यह कैसे संभव हो सकता है।

iconPublished: 03 Jul 2025, 01:10 PM
iconUpdated: 03 Jul 2025, 01:13 PM

Champions League T20 Could Return, Kohli vs Babar: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट मैच को देखने के लिए फैंस हमेशा ही उत्साहित नजर आते हैं। अब क्रिकेट प्रेमियों को विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और बाबर आजम की पेशावर जाल्मी के बीच भिड़ंत देखने को मिल सकती है। तो आइए जानते हैं कि कैसे कोहली और बाबर की टीम के बीच मुकाबला संभव हो सकता है।

दरअसल चैंपियंस टी20 लीग के दोबारा शुरू होने की चर्चा तेज हो गई है। Cricketer की रिपोर्ट के मुताबिक, टूर्नामेंट का नए संस्करण की शुरुआत 2026 से हो सकती है। इस बार टूर्नामेंट का नाम 'वर्ल्ड क्लब चैंपियनशिप' हो हो सकता है।

2014 में खेला गया था पिछला सीजन

बता दें कि चैंपियंस टी20 लीग का पिछला सीजन 2014 में खेला गया था। टूर्नामेंट को कम व्यूवरशिप और शेड्यूल की दिक्कत के चलते बंद करने का फैसला लिया गया था। हालांकि अब टूर्नामेंट को नए सिरे से शुरू करने के बारे में सोचा जा रहा है। लीग में दुनियाभर की टॉप टी20 फ्रेंचाइजी हिस्सा लेती नजर आएंगी।

टूर्नामेंट में आईपीएल (भारत), बिग बैश लीग (ऑस्ट्रेलिया), पीएसएल (पाकिस्तान), एसए20 (दक्षिण अफ्रीका) और द हंड्रेड (इंग्लैंड) से टॉप टीमें शामिल हो सकती हैं।

विराट कोहली और बाबर आजम की टीम के बीच भिड़ंत

बता दें कि टूर्नामेंट में फैंस को विराट कोहली की आरसीबी और बाबर आजम की पेशावर जाल्मी के बीच भिड़ंत देखने को मिल सकती है। दोनों टीमों के बीच टक्कर भारत-पाकिस्तान मैच जैसा माहौल बना सकती है।

हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि अभी टूर्नामेंट को लेकर किसी भी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। अब देखना देखना दिलचस्प होगा कि कब टूर्नामेंट को आधिकारिक एलान होता है। देखने वाली बात यह भी होगी कि इस बार फैंस टूर्नामेंट को कितना प्यार देते हैं।

Read more: 6, 6, 6, 6, 6... स्ट्राइक रेट 411 का, क्रिकेट जगत में मची खलबली; अफ्रीकी खिलाड़ी बैटिंग ने लूट ली महफिल!

Follow Us Google News