Coach About Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर अपने चाहने वालों को झटका दिया। उन्होंने सोमवार (12 मई) को सोशल मीडिया के जरिए फॉर्मेट से संन्यास का एलान किया। टीम इंडिया को 20 जून से इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसकी तैयारी में विराट कोहली जुट चुके थे। यहां तक उन्होंने 4-5 सेंचुरी लगाने का भी प्लान बना लिया था, लेकिन अचानक उन्होंने संन्यास का एलान कर दिया। इस बात का खुलासा कोच ने किया।
इंग्लैंड सीरीज की तैयारी के बीच अचानक Virat Kohli ने लिया संन्यास
विराट कोहली दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। हाल ही में उन्होंने दिल्ली के लिए रणजी मैच भी खेला था। अब दिल्ली के कोच सरनदीप सिंह ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी शुरू कर दी, लेकिन फिर उन्होंने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी।
क्या बोले कोच सरनदीप सिंह? (Virat Kohli)
कोच सरनदीप सिंह ने कहा, "मैंने विराट से कुछ हफ्तों से पहले बात की थी और उनके पूछा था कि क्या वह इंग्लैंड सीरीज की तैयारी के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। उन्होंने कहा कि वह इंग्लैंड में इंडिया-ए के लिए दो मैच खेलेंगे और कहा कि वह इंग्लैंड सीरीज में 4-5 शतक लगाना चाहते हैं, जैसा उन्होंने 2018 में किया था।"
विराट कोहली का टेस्ट करियर
गौरतलब है कि विराट कोहली ने अपने करियर में 123 टेस्ट मैच खेले। इन मैचों की 210 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए। इस दौरान कोहली के बल्ले से 30 शतक और 31 अर्धशतक निकले, जिसमें हाई स्कोर 254* रनों का रहा। बताते चलें कि कोहली ने जून 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था।
Read more:
IPL 2025 के बचे मैचों की तस्वीर हुई साफ, इस दिन से फिर से होंगे मुकाबले, जानें कहां खेला जाएगा फाइनल