विंबलडन के फाइनल में किसे देखना चाहते है विराट कोहली? कर डाली बड़ी भविष्यवाणी

Virat Kohli Prediction for Wimbeldon Final: विंबलडन के फाइनल मुकाबले के लिए विराट कोहली ने बड़ी भविष्यवाणी की है। अपने दोस्त को बताया खिताब जीतने का दावेदार।

iconPublished: 08 Jul 2025, 05:18 PM
iconUpdated: 08 Jul 2025, 07:03 PM

Virat Kohli Prediction for Wimbeldon Final: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार और दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार विराट कोहली इस वक्त इंग्लैंड में मौजूद हैं। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वे अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं। इसी दौरान इंग्लैंड में टेनिस के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट, विंबलडन का आयोजन हो रहा है।

विराट कोहली ने भी इस ग्रैंड स्लैम का आनंद लेने का मौका नहीं छोड़ा और अनुष्का शर्मा के साथ पुरुष एकल के राउंड ऑफ 16 का मुकाबला देखने पहुंचे। वे इस मैच में नोवाक जोकोविच का समर्थन करते नजर आए। इसी दौरान उन्होंने विंबलडन के फाइनल को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी भी की।

विराट कोहली ने की भविष्यवाणी

राउंड ऑफ 16 का मुकाबला देखने के बाद विराट कोहली मीडिया की सुर्खियों में आ गए। मुकाबले के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने विंबलडन फाइनल को लेकर अपनी राय साझा की। विराट ने कहा कि वे नोवाक जोकोविच और कार्लोस अल्काराज को फाइनल में आमने-सामने देखना चाहते हैं और फाइनल में भी जोकोविच को समर्थन देंगे।

Image

कोहली ने कहा, “मैं कुछ समय से नोवाक के संपर्क में हूं। हमने कुछ संदेशों का आदान-प्रदान किया है। उन्होंने बहुत विनम्रता और अपनापन दिखाया है। मैं चाहता हूं कि फाइनल में नोवाक और कार्लोस का आमना-सामना हो और नोवाक यह खिताब जीतें।”

जोकोविच ने दमदार वापसी करते हुए जीता मुकाबला

नोवाक जोकोविच और एलेक्स डी मिनाउर के बीच मुकाबला उतार-चढ़ाव भरा और बेहद रोमांचक रहा। पहले सेट में 1-6 से हारने के बाद जोकोविच ने शानदार वापसी की और लगातार तीन सेट 6-4, 6-4, 6-4 से जीतकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

Image

यह पहला मौका था जब जोकोविच विंबलडन में किसी मुकाबले का शुरुआती सेट इतने बड़े अंतर (1-6) से हारे, लेकिन उसके बाद उन्होंने जिस तरह लय पकड़ी और नियंत्रण बनाया, वह काबिल-ए-तारीफ था। इस जीत के साथ जोकोविच ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

Read more: विराट कोहली की RCB बनी मोस्ट वैल्युएबल फ्रेंचाइजी, MI और CSK को पछाड़ा; IPL का वैल्यूएशन 158,000 करोड़ के पार

Follow Us Google News