Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मुकाबला मैनचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जाएगा। मुकाबले से पहले विराट कोहली को लेकर बड़ी खबर सामने आई।
मैनचेस्टर टेस्ट से पहले ओल्ड ट्रैफर्ड पहुंचे विराट कोहली! सोशल मीडिया पर फैंस बोले- Kohli ब्रांड है

Table of Contents
Virat Kohli, IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इस टेस्ट मुकाबले से पहले विराट कोहली ओल्ड ट्रैफर्ड पहुंचे।
आपको बता दें कि, आईपीएल 2025 के दौरान टीम इंडिया के दो सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। टी20 क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके ये दोनों खिलाड़ी अब सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते दिखेंगे। टी20 और टेस्ट रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) अपने परिवार के साथ समय बिताते दिखते हैं।
मैनचेस्टर में दिखे Virat kohli
लॉर्ड्स टेस्ट से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को वािफ अनुष्का के साथ लंदन में विंबलडन का लुत्फ उठाते हुए देखा गया था। अब उन्हें मैनचेस्टर में स्पॉट किया गया है। दरअसल विराट कोहली का पोस्टर मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम की दीवारों पर लगा हुआ है। इसमें उनकी फोटो के साथ-साथ साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और भारतीय महिला टीम की ओपनर स्मृति मंधाना की भी फोटो लगी है।
VIRAT KOHLI - THE GOAT 🐐
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 17, 2025
- Kohli's Poster in front of Old Trafford stadium. [📸: Sahil Malhotra] pic.twitter.com/7J4ClGl3Tz
इस पोस्टर पर इंग्लैंड टीम के अपकमिंग मुकाबले के बारे में जानकारी दी हुई थी। आपको बता दें कि भारतीय पुरुष टीम के साथ ही महिला टीम भी इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है। जहां भारतीय महिला टीम ने हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को टी20 सीरीज में हराकर इतिहास रच दिया।
सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन
विराट कोहली (Virat Kohli) की तस्वीर मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम की दीवारों पर देखकर सोशल मीडिया पर फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक फैन ने तो सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए लिखा, कोहली एक ब्रांड है तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा इंग्लैंड वाले विराट कोहली को चाहे जितना ट्रोल कर लें पर वे उसी के नाम और चेहरे से पैसे कमाते हैं।
Virat ek brand hai. BRAND. aaj bhi. 😁
— CricketAdda🇮🇳(Cricket Panchayat) (@Criktalks) July 17, 2025
England trolls him but always uses him for the hype and money
— V I S H A L (@i_Vishal18) July 17, 2025
मैनचेस्टर में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
आपको बता दें कि मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड पर टीम इंडिया अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीती है। भारत ने मैनचेस्टर में 9 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से उसे 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा और 5 टेस्ट ड्रॉ रहे। पिछली बार साल 2021 में विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने मैनचेस्टर में टेस्ट खेला था लेकिन उसमें भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
Read More: विराट कोहली हैं बेंगलुरु भगदड़ के जिम्मेदार? कर्नाटक सरकार ने हाईकोर्ट को सौंपी रिपोर्ट
इंग्लैंड दौरे पर वो तीन मौके जब शुभमन गिल में दिखी विराट कोहली की झलक!