फादर्स डे पर नम हुईं Virat Kohli की आंखें! शेयर की पिता की सीख, पोस्ट हुआ वायरल

Father's Day 2025: फादर्स डे के मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने पिता को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। कोहली ने सोशल मीडिया पर बताया कि उनके पिता ने उन्हें जिंदगी की सबसे बड़ी सीख दी है।

iconPublished: 16 Jun 2025, 08:02 AM
iconUpdated: 16 Jun 2025, 11:34 PM

Virat Kohli Post on Father's Day 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को फादर्स डे के मौके पर अपने दिवंगत पिता के लिए एक बेहद भावुक संदेश पोस्ट किया। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने सोशल मीडिया पर उस पल का खुलासा किया जिसने उनके पूरे जीवन को आकार दिया और उन्हें सफलता हासिल करने में मदद की। कोहली ने कहा कि उनके पिता ने उन्हें कड़ी मेहनत का महत्व सिखाया और सपनों का पीछा करते समय शॉर्टकट नहीं अपनाने की सीख दी।

फादर्स डे पर नम हुईं Virat Kohli की आंखें

विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, "उन्होंने मुझे सिखाया कि कभी भी शॉर्टकट या प्रभाव पर निर्भर न रहें - क्योंकि अगर आप में वास्तव में वह क्षमता है, तो कड़ी मेहनत उसे सामने लाएगी और अगर आपके पास उसके लिए काम करने की इच्छाशक्ति नहीं है, तो शायद आप अभी इसके लायक नहीं हैं।"

पिता की सीख: मेहनत का कोई शॉर्टकट नहीं

विराट कोहली ने आगे बताया, "जब मुझे एक बार आसान रास्ता ऑफर किया गया था, तो उन्होंने मेरे लिए उसे ठुकरा दिया। शांत विश्वास के साथ, उन्होंने कहा, 'अगर तुम काफी अच्छे हो, तो तुम अपना रास्ता खुद ढूंढ लोगे। और अगर नहीं, तो यह जानना बेहतर है कि जल्दी पता चल जाए.' उस एक पल ने आकार दिया कि मैं कैसे जीता हूं, काम करता हूं, और दुनिया में मौजूद रहता हूं. सभी पिताओं को फादर्स डे की शुभकामनाएं जिनकी शांत ताकत हमारे जीवन भर का कंपास बन जाती है."

View this post on Instagram

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

बेटी वामिका ने भी विराट कोहली के लिए लिखा लेटर

इससे पहले विराट कोहली (Virat Kohli) की वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी फादर्स डे के मौके पर अपने पिता के लिए एक भावुक पोस्ट शेयर की थी। हालांकि, इस सोशल मीडिया पोस्ट में एक सरप्राइज भी था क्योंकि उन्होंने बेटी वामिका द्वारा विराट कोहली के लिए लिखा गया एक हाथ से लिखा हुआ नोट भी शामिल किया था।

बेटी वामिका के कार्ड पर लिखा संदेश था, "वह मेरे भाई जैसे दिखते हैं। वह फनी हैं। वह मुझे गुदगुदी करते हैं। मैं उनके साथ मेकअप-मेकअप खेलती हूं। मैं उन्हें बहुत प्यार करती हूं और वह मुझे इतना प्यार करते हैं।"

Read More Here:

Temba Bavuma ने लंगड़ाते हुए कंगारुओं का निकाला तेल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मजेदार रिएक्शन

WTC 2025-27 चक्र कब से होगा शुरू? जानिए पहले 10 मैचों का शेड्यूल

Follow Us Google News