Ambati Rayudu On Virat Kohli Retirement News: विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है। इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स में बताया गया कि कोहली ने बीसीसीआई को भी अपने फैसले के बारे में बता दिया है। इस खबर के सामने आने के बाद अक्सर विराट कोहली की अलोचना करने वाले अंबाती रायडू ने चौंकाने वाला बयान दिया।

Virat Kohli के आलोचक अंबाती रायडू

आईपीएल के दौरान अक्सर अंबाती रायडू को विराट कोहली की आलोचना करते हुए देखा जाता है। इसके अलावा वह किंग कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भी काफी आलोचना करते हैं। लेकिन कोहली के संन्यास पर रायडू ने भी रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि वो टेस्ट से संन्यास ना लें। भारतीय टीम को उनकी जरूरत है।

क्या बोले अंबाती रायडू? (Virat Kohli)

रायडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "विराट कोहली प्लीज रिटायर मत होइए। भारतीय टीम को आपकी पहले से कहीं ज्यादा जरूरत है। आपके पास टैंक में बहुत कुछ है। जब आप टीम इंडिया के लिए मैदान पर नहीं उतरेंगे, टेस्ट क्रिकेट वैसा नहीं रहेगा। प्लीज दोबारा सोचिए।"

हाल ही में रोहित शर्मा ने लिया था संन्यास

भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने बीते बुधवार (07 मई) टेस्ट क्रिकेट संन्यास लेने का एलान किया था। रोहित की तरफ से अचानक रिटायरमेंट का एलान किया गया था। इसके तीन दिन बाद कोहली के संन्यास को लेकर खबरें सामने आईं। हालांकि अभी किंग कोहली की तरफ से आधिकारिक बयान आना बाकी है।

विराट कोहली का टेस्ट करियर

गौरतलब है कि विराट कोहली ने अब तक अपने करियर में 123 टेस्ट मैच खेल लिए हैं। इन मैचों की 210 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 30 शतक और 31 अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें हाई स्कोर 254* रनों का रहा है।

Read more:

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद आईपीएल 2025 पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब से दोबारा शुरू होगा टूर्नामेंट