Table of Contents
विराट कोहली इस दशक के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक है जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर में काफी रिकॉर्ड बनाए है और वही भारतीय टीम को काफी मुकाबले भी जिताए हैं। उनके खिलाफ गेंदबाज़ी करने हर गेंदबाज़ के लिए मुश्किल होता हैं।
हालाँकि विराट कोहली को भी कुछ गेंदबाजों का सामना करना मुश्किल होता है जहां उन्होंने खुद बताया कि उन्हें गेंदबाजों का सामना करने में परेशानी होती है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुद बताया कि हर फॉर्मेट के हिसाब से किस गेंदबाज़ के खिलाफ उन्हें दिक्कत होती थी और वें संभल कर बल्लेबाज़ी करते थे।
Virat Kohli को किन गेंदबाजों से होती थी दिक्कत?
Virat Kohli ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए बताया कि टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन ने उन्हें काफी परेशान किया हैं। वहीं उन्होंने बताया कि टी20 क्रिकेट में उन्हें वेस्ट इंडीज के मिस्ट्री स्पिनर सुनील नारायण का सामना करने में उन्हें परेशानी होती थी। वनडे क्रिकेट में अगर बात की जाए तो उन्हें लसिथ मलिंगा और आदिल रशीद का सामना करने में दिक्कत होती थी।
आईपीएल में है शानदार फॉर्म
इस आईपीएल 2025 के सीजन में Virat Kohli काफी अच्छे फॉर्म में है जहाँ वें 53 मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप अपने नाम रखे हुए हैं। इस आईपीएल के सीजन में उन्होंने 11 मुकाबलों में 63.12 की औसत से 505 रन बनाए हैं। इस सीजन में उन्होंने अभी तक 7 अर्धशतक जड़ा हैं।
Virat Kohli का करियर:
विराट कोहली के करियर के बारे में बात की जाए तो उन्होंने अभी तक भारत के लिए 123 टेस्ट मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 30 शतक की मदद से 9230 रन बनाए हैं। वही वनडे फॉर्मेट में उनके नाम सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड है, 51 शतको की मदद से उन्होंने 14181 रन बनाए हैं। वही टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 125 मुकाबलों में 4188 रन बनाए हैं।
Read Also: एमएस धोनी के सपोर्ट में उतरे सुनील गावस्कर, IPL 2025 से CSK के एलिमिनेट होने के बाद कह दी बड़ी बात
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।