Virat Kohli: विराट कोहली ने 7 जुलाई को विंबलडन का मुकाबला देखा। उन्होंने विंबलडन में दबाव की तुलना विश्व कप में एक क्रिकेट मुकाबले से की है।
विराट कोहली ने वर्ल्ड कप के किस मैच से की विंबलडन की तुलना? जानिए उन मुकाबलों में कैसा रहा है कोहली का प्रदर्शन

Virat Kohli on Wimbeldon Pressure: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली सोमवार को विंबलडन में नोवाक जोकोविच और एलेक्स डी मिनौर के बीच राउंड ऑफ 16 मुकाबला देखने पहुंचे। बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ के बाद यह कोहली की पहली सार्वजनिक उपस्थिति थी। इस मौके पर उन्होंने क्रिकेट और टेनिस के दबाव की तुलना की।
कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि भरे हुए क्रिकेट स्टेडियम में खेलना सेंटर कोर्ट जितना मुश्किल नहीं होता। उन्होंने कहा कि जब क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हैं, तो दर्शकों से दूरी होने के कारण दबाव कम महसूस होता है, जबकि टेनिस में हर बिंदु पर सब कुछ दांव पर होता है।
टेनिस में दबाव को लेकर क्या बोले कोहली
विजय अमृतराज से बात करते हुए कोहली ने कहा, "क्रिकेट में मैदान बड़ा होता है और दर्शकों की आवाज सीधे कानों तक नहीं पहुंचती। आप अपनी लय में रह सकते हैं। लेकिन सेंटर कोर्ट पर हर चीज करीब होती है, और हर पॉइंट निर्णायक साबित हो सकता है।"
What happens when a cricket legend steps into tennis royalty? 🎾
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 8, 2025
Watch @imVkohli talk about the intense vibe of the centre court and how it compares to iconic stadiums like Lord’s! 🗣️✨#Wimbledon2025 👉 Watch all the action LIVE on Star Sports Network & JioHotstar pic.twitter.com/7Gn7JbyMgH
भारत पाकिस्तान मुकाबले से की तुलना
टेनिस के मुकाबले में दबाव की तुलना के बारे में बात करते हुए उन्होंने इसकी तुलना भारत-पाकिस्तान मुकाबले से की। उन्होंने कहा, "टेनिस खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल से ही भारी दबाव में होते हैं। उनका मानसिक संतुलन, फिटनेस और एकाग्रता वाकई सराहनीय है। क्रिकेट में वैसा दबाव सिर्फ वर्ल्ड कप के भारत-पाकिस्तान मैच, या फाइनल-जैसे हालात में महसूस होता है।"
बड़े मैचों के माहिर खिलाड़ी
विराट कोहली ने अपने करियर में कई बार दबाव में शानदार प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान के खिलाफ वह हमेशा फॉर्म में रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में 209 रन, चैंपियंस ट्रॉफी में 224 रन और टी20 इंटरनेशनल में 312 रन उनके नाम हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बनकर इस फॉर्मेट को अलविदा कहा था। इस साल मई में कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया। अब वह सिर्फ वनडे प्रारूप में खेलेंगे।