Virat Kohli ने ऑस्ट्रेलियाई फैंस की उड़ाई खिल्ली, सैंडपेपर विवाद की उतारी नकल, देखें वीडियो

Virat Kohli mocks australian crowd by replicating sandpaper incident: भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की छवि एक बेहतरीन बल्लेबाज के अलावा एक एंटरटेनर के रूप में भी है। अक्सर वह फील्ड पर कुछ ऐसा करते हुए नजर आते हैं

author-image
By Raj Kiran
New Update
Virat Kohli mocks australian crowd by replicating sandpaper incident

Virat Kohli mocks australian crowd by replicating sandpaper incident

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की छवि एक बेहतरीन बल्लेबाज के अलावा एक एंटरटेनर के रूप में भी है। अक्सर वह फील्ड पर कुछ ऐसा करते हुए नजर आते हैं, जिससे समर्थकों का ध्यान आकर्षित होता है। इसका एक नमूना सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन भी देखने को मिला। विराट (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलियाई फैंस की खिल्ली उड़ाते हुए दिखे। 36 वर्षीय खिलाड़ी ने सैंडपेपर विवाद की नकल उतारी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है।

Virat Kohli ने सैंडपेपर विवाद की उतारी नकल

दरअसल विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया के समर्थकों की तरफ खाली पॉकेट का इशारा किया। भारतीय दिग्गज इसके बाद भी नहीं रुके। उन्होंने गेंद पर सैंडपेपर घिसने जैसा भी इशारा किया। इसके जरिए वह 2018 सैंडपेपर वाली घटना की नकल उतार रहे थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये एक चीटिंग स्कैंडल था, जो ऑस्ट्रेलिया के कुछ शीर्ष खिलाड़ियों द्वारा साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट मैच के दौरान किया गया था।

इसमें स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरून बैनक्राफ्ट शामिल थे। इन तीनों ने मिलकर बॉल टेम्परिंग जैसा घिनौना काम किया था। इस दौरान बैनक्राफ्ट ने अपनी पॉकैट से सैंडपेपर निकालकर गेंद की चमक खत्म करने का काम किया था।

जांच में इसका खुलासा होते ही, तीनों को निलंबन झेलना पड़ा था। स्टीव स्मिथ को एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया। वहीं कैमरून बैनक्राफ्ट और डेविड वॉर्नर पर क्रमश: 9 महीने व एक साल का बैन लगा था। साथ ही इस घटना के बाद स्मिथ की कप्तानी चली गई थी। तत्कालीन कोच डेरेन लेहमन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

 

Read More Here:

IND vs AUS 5th Test Match: दूसरे दिन भी गेंदबाजों की बादशाहत जारी, भारतीय टीम के हाथ से फिसला मुकाबला, देखें हाइलाइट्स!

टीम से ड्रॉप होने, रिटायरमेंट की खबरें, ड्रेसिंग रूम चैट लीक, Rohit Sharma द्वारा सभी सवालों का बेबाक जवाब

IND vs AUS 5th Test: विराट कोहली की वही गलती बरकरार, दूसरी पारी में नहीं चला बल्ला, स्कॉट बोलैंड ने बनाया शिकार!

ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने Yashasvi Jaiswal, मिचेल स्टार्क की जमकर कुटाई करते हुए बनाया रिकॉर्ड

Latest Stories