फिर बोला Virat Kohli का बल्ला, 147 के स्ट्राइक रेट से जड़ा अर्धशतक; होम ग्राउंड पर लगातार तीसरी 50

आईपीएल 2023 में विराट कोहली का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। वह लगातार एक के बाद एक बड़ी पारी खेल रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आज लीग के 20वें मुकाबले में उन्होंने होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में तीसरी फिफ्टी लगाई।

New Update
Virat Kohli 6

Virat Kohli: Image Credit IPL/BCCI

RCB vs DC, Royal Challengers Bangalore vs Delhi Capitals, M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru, Virat Kohli: आईपीएल 2023 में विराट कोहली का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। वह लगातार एक के बाद एक बड़ी पारी खेल रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आज लीग के 20वें मुकाबले में उन्होंने होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में तीसरी फिफ्टी लगाई। विराट ने 33 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि वह अगली गेंद पर ही बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कैच आउट हो गए। अपनी इस पारी में कोहली ने 6 चौके और 1 छक्का लगाया। ललित यादव ने उन्हें यश धुल के हाथों कैच आउट कराया।

MI के खिलाफ बनाए थे 82* रन

इससे पहले आईपीएल 2023 में आरसीबी ने अपना पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था। चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में विराट कोहली 49 गेंदों पर 82 रन बनाकर नाबाद रहे थे। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के लगाए थे। आरसीबी ने अपना दूसरा मैच कोलकाता के खिलाफ खेला था। ईडन गार्डन, कोलकाता में खेले गए इस मैच में विराट ने 18 गेंदों पर 21 रन बनाए थे। वहीं आज से पहले आरसीबी की भिड़त लखनऊ सुपरजायंट्स से हुई थी। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में विराट कोहली ने 44 गेंदों पर 61 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 4 छक्के निकले थे। अमित मिश्रा ने उन्हें पवेलियन भेजा था। 

कार्तिक का फ्लॉप शो जारी

वहीं मुकाबले की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी को को 5वें ओवर मे पहला झटका लगा। कप्तान फाफ ने 16 गेंदों पर 22 रन बनाए। 11वें ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली आउट हुए। 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर आरसीबी को तीसरा झटका लगा। महिपाल ने 18 गेंदों पर 26 रन बनाए। उनके बाद हर्षल पटेल ने 4 गेंदों पर 6 रन और मैक्सवेल ने 14 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली। दिनेश कार्तिक एक बार फिर फ्लॉप रहे। वह खाता तक नहीं खोल सके और पहली गेंद पर ही ललित यादव को कैच थमा बैठे।

ये भी पढ़ें: MI vs KKR Head to Head: वानखेड़े में 11 साल से नहीं जीती केकेआर, लगातार गंवाए 6 मैच

ये भी पढ़ें: माही के खास दोस्त का दावा, बोले- 2000% इस साल आईपीएल से संन्यास ले लेंगे Dhoni

Latest Stories