Virat Kohli Sad After Winning Against CSK: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विराट कोहली (Virat Kohli) ने बीते शनिवार (03 मई) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 7वां अर्धशतक जड़ा। कोहली और बाकी बल्लेबाजों की शानदार पारियों की बदौलत आरसीबी ने 2 रनों से जीत दर्ज की। चौंकाने वाली बात यह रही कि जीत के बाद विराट कोहली काफी उदास नजर आए, जो अक्सर देखने को नहीं मिलता है। छोटी-छोटी चीजों के सेलिब्रेट करने वाले कोहली की उदासी को फैंस ने हाल ही में हुए अवनीत कौर मामले से जोड़ा।
फैंस ने अवनीत कौर मामले से जोड़ी Virat Kohli की उदासी
बता दें कि हाल ही में विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर की फोटो की गलती से लाइक कर दिया था। इसके बाद कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा करते हुए सफाई पेश की थी। उन्होंने कहा था कि शायद एल्गोरिदम की वजह से ऐसा हुआ था। लाइक करने के पीछे कोई इरादा नहीं था।
जीत के बाद चुपचाप ड्रेसिंग रूम में लौटे कोहली
चेन्नई के खिलाफ जीत के बाद देखा गया कि कोहली चुपचाप ड्रेसिंग रूम की तरफ चले गए थे। इसके बाद कोहली को आरसीबी के बॉक्स में चुपचाप बैठे देखा गया था। कोहली की इस उदासी ने फैंस को चक्कर में डाल दिया था।
फैंस ने दिए रिएक्शन
सोशल मीडिया पर इस तरह के रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें फैंस कोहली की उदासी की वजह को अवनीत कौर से जुड़े मामले को बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "लग रहा है कि मीम्स ने आपको मानसिक तौर पर प्रभावित किया है। एक दूसरे यूजर ने लिखा, "विराट कोहली साहब दुखी क्यों दिख रहे हैं? क्या उन्हों कोई चीज परेशान कर रही है? कैच छूटने से वह दुखी हुए या फिर कुछ और बात है।" इसी तरह फैंस ने प्रतिक्रियाएं दीं। यहां देखें...
People have broken a strong man 🙂💔. Like literally people have problems with everything Virat Kohli does, how much can a person tolerate this? Chin up champ, we all are with you. pic.twitter.com/16qcwVacBI
— leisha (@katyxkohli17) May 3, 2025
VIRAT KOHLI IN THE DRESSING ROOM AFTER YESTERDAY'S WIN AT CHINNASWAMY. 🥺
— Tanuj (@ImTanujSingh) May 4, 2025
- Virat didn't smile even once in the whole 10 minute video of RCB.!! pic.twitter.com/v5OcBqicQM
What happened to you my man🥺
— Shreyansh (@vk_matters__) May 3, 2025
Today you completely looked off
Couldn't celebrated 50
Couldn't celebrated any wicket
Couldn't celebrated after the victory
Looks likethose memes affected you mentally
But please forget and move on
Love you forever @imVkohli ❤#RCBvCSK #ViratKohli pic.twitter.com/W0B66aoUOi
The fact that he is sad even after playing so well tells why he is the Virat Kohli pic.twitter.com/quLz98QIDo
— Pari (@BluntIndianGal) May 3, 2025
I feel divided for Virat Kohli. I adore him but…
— CrownedChaos (@TSinghNotes) May 4, 2025
Can’t see him sad…🥺 but my feminist side …I am struggling pic.twitter.com/3UTn8flWeX
Read more:
अगले साल भी CSK की जर्सी में खेलेंगे ये 5 खिलाड़ी, हर हाल में टीम करेगी रिटेन!
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।