IPL 2025: चेन्नई के खिलाफ जीत के बाद विराट कोहली ने क्यों नहीं मनाया जश्न? फैंस ने अवनीत कौर मामले से जोड़ी दिग्गज की उदासी!

Virat Kohli: सोशल मीडिया पर उदास विराट कोहली के रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहे हैं। फैंस कोहली की इस उदासी को अनवीत कौर के मामले से जोड़ रहे हैं।

iconPublished: 04 May 2025, 08:20 PM
iconUpdated: 04 May 2025, 11:34 PM

Virat Kohli Sad After Winning Against CSK: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विराट कोहली (Virat Kohli) ने बीते शनिवार (03 मई) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 7वां अर्धशतक जड़ा। कोहली और बाकी बल्लेबाजों की शानदार पारियों की बदौलत आरसीबी ने 2 रनों से जीत दर्ज की। चौंकाने वाली बात यह रही कि जीत के बाद विराट कोहली काफी उदास नजर आए, जो अक्सर देखने को नहीं मिलता है। छोटी-छोटी चीजों के सेलिब्रेट करने वाले कोहली की उदासी को फैंस ने हाल ही में हुए अवनीत कौर मामले से जोड़ा।

फैंस ने अवनीत कौर मामले से जोड़ी Virat Kohli की उदासी

बता दें कि हाल ही में विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर की फोटो की गलती से लाइक कर दिया था। इसके बाद कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा करते हुए सफाई पेश की थी। उन्होंने कहा था कि शायद एल्गोरिदम की वजह से ऐसा हुआ था। लाइक करने के पीछे कोई इरादा नहीं था।

जीत के बाद चुपचाप ड्रेसिंग रूम में लौटे कोहली

चेन्नई के खिलाफ जीत के बाद देखा गया कि कोहली चुपचाप ड्रेसिंग रूम की तरफ चले गए थे। इसके बाद कोहली को आरसीबी के बॉक्स में चुपचाप बैठे देखा गया था। कोहली की इस उदासी ने फैंस को चक्कर में डाल दिया था।

फैंस ने दिए रिएक्शन

सोशल मीडिया पर इस तरह के रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें फैंस कोहली की उदासी की वजह को अवनीत कौर से जुड़े मामले को बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "लग रहा है कि मीम्स ने आपको मानसिक तौर पर प्रभावित किया है। एक दूसरे यूजर ने लिखा, "विराट कोहली साहब दुखी क्यों दिख रहे हैं? क्या उन्हों कोई चीज परेशान कर रही है? कैच छूटने से वह दुखी हुए या फिर कुछ और बात है।" इसी तरह फैंस ने प्रतिक्रियाएं दीं। यहां देखें...

Read more:

अगले साल भी CSK की जर्सी में खेलेंगे ये 5 खिलाड़ी, हर हाल में टीम करेगी रिटेन!

Follow Us Google News