Table of Contents
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली(Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। आज 12 मई को उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी फैंस और मीडिया को साझा की है। रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से सन्यास के बाद लगातार विराट कोहली को लेकर भी खबरें आने लगी थी।
विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) से पहले ही सन्यास की इच्छा जता दी थी। लेकिन आज उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर इस सीरीज से अलविदा ले लिया है।
BCCI ने की रोकने की कोशिश
रोहित शर्मा के बाद जब विराट कोहली ने BCCI से टेस्ट क्रिकेट से सन्यास की इच्छा जताई, तब BCCI उन्हें रोकने की पूरी कोशिश की। बोर्ड द्वारा उन्हें एक बार और सोचने का मौका दिया गया लेकिन वह अपनी जिद पर अड़े रहे। BCCI के एक पोस्ट के मुताबिक, आज घोषणा करने से पहले विराट कोहली ने उन्हें सुबह फोन किया था।
नए टीम निर्माण का समय आ गया है
BCCI और कोहली(Virat Kohli) के बीच जो भी बातें हुई उसको लेकर BCCI ने खुलासा किया है। कोहली के हवाले से BCCI ने बताया कि समय आ गया है कि अब युवा पीढ़ी आगे आएं। इंग्लैंड के खिलाफ नया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप शुरू हो रहा है, यही सही समय है नए टीम के निर्माण करने का। उन्होंने आगे यह भी कहा है जब भी किसी मदद की जरूरत होगी, कोहली हमेशा उपलब्ध रहेंगे।
🚨 𝗢𝗙𝗙𝗜𝗖𝗜𝗔𝗟 𝗨𝗣𝗗𝗔𝗧𝗘 🚨
— Indian Cricket Team (@incricketteam) May 12, 2025
We received a heartfelt message from @imVkohli this morning, confirming his decision to retire from Test cricket.
Virat Kohli shared:
“It’s time for the young generation to take over. With the new WTC cycle starting, it’s the right time for… pic.twitter.com/aUMRMnb6Bj
Virat Kohli ने टेस्ट करियर को किया याद
कोहली(Virat Kohli) ने सन्यास की घोषणा करते समय टेस्ट करियर को याद करते हुए लिखा, ''14 साल पहले जब मैंने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में नीली कैप पहनी थी, तब मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे इतनी लंबी सफर पर ले जाएगा। इसने मुझे परखा, मुझे निखारा और ऐसी सीख दी, जो मैं जीवन भर याद रखूंगा।"
Read More :