Virat Kohli In England Red Ball Team: विराट कोहली (Virat Kohli) ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान किया था। फैंस उम्मीद कर रहे थे कि कोहली जून से इंग्लैंड दौरे पर होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लेकिन ऐसा जरूर हो सकता है कि भारत से टेस्ट रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली इंग्लैंड की रेड बॉल टीम में खेलते हुए दिखें। जी हां, ठीक सुना आपने। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

इंग्लैंड की रेड बॉल टीम में Virat Kohli

बात दरअसल कुछ यूं है कि विराट कोहली इंग्लैंड की नेशनल टीम में नहीं बल्कि काउंटी टीम में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। दुनियाभर के तमाम दिग्गज इंग्लैंड की काउंटी टीम में खेलते हैं, जिसमें अब विराट कोहली भी शामिल हो सकते हैं।

काउंटी टीम ने Virat Kohli को लेकर जताई दिलचस्पी

बता दें कि काउंटी टीम मिडिलसेक्स ने किंग कोहली को लेकर दिलचस्पी जताई है। टीम चाहती है कि कोहली उनके के लिए काउंटी चैंपियनशिप या फिर वनडे कप में खेलें। बताते चलें कि टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी काउंटी क्रिकेट का हिस्सा रह चुके हैं। दिग्गज तेंदुलकर ने यॉर्कशायर के लिए क्रिकेट खेला है।

कोहली ने अब तक नहीं खेला काउंटी क्रिकेट

विराट कोहली ने अब तक अपने करियर में काउंटी क्रिकेट नहीं खेला है। 2018 में कोहली ने काउंटी टीम सरे के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया था, लेकिन गर्दन की चोट के चलते वह खेल नहीं सके थे और डील रद्द हो गई थी।

मिडिलसेक्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ने की कोहली की तारीफ

मिडिलसेक्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट एलन कोलमैन ने विराट कोहली की तरीफ की। इसके अलावा उन्होंने इच्छा जताई कि कोहली उनकी टीम का हिस्सा बनें। हालांकि अभी विराट कोहली की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोहली काउंटी क्रिकेट खेलने में दिलचस्पी दिखाते हैं या नहीं।

Read more:

DC Vs GT 60th Match Tickets: दिल्ली-गुजरात मैच के लिए कहां और कैसे खरीदें 'सस्तें' टिकट? यहां मिलेगी A टू Z जानकारी