Virat Kohli: भारत और न्यूजीलैंड बीते 2 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तहत आमने-सामने थी। ग्रुप-ए के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने कीवियों को 44 रनों से पराजित कर दिया। मेन इन ब्लू ने ग्रुप-स्टेज में लगातार तीसरी जीत हासिल की।
अब यह टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से टकराएगी। वहीं न्यूजीलैंड का मैच साउथ अफ्रीका के साथ होगा। न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन ने 81 रनों की पारी खेली। हालांकि ये उनकी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था। मैच के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने कीवी दिग्गज को गले से लगाया।
दोनों के बीच कुछ बातें भी हुई। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। आगे इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि वीडियो में क्या खास बात रही।
Virat Kohli ने मैच के बाद विलियमसन को गले से लगाया
मॉडर्न डे क्रिकेट के फैव-4 में शामिल विराट कोहली (Virat Kohli) और केन विलियमसन पिछले दिनों दुबई के मैदान पर एक साथ खेलने उतरे थे। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के इस मुकाबले में कोहली महज 11 रन बना सके। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के पूर्व कैप्टन ने शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया।
दाएं हाथ के बैटर ने मुश्किल परिस्थितियों में धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। विलियमसन ने 120 गेंदों का सामना करके 81 रन ठोके। उनकी पारी में 7 चौके शामिल थे। हालांकि यह पारी न्यूजीलैंड को जीत दिलाने में नाकाम रही। गौरतलब है कि उन्हें दूसरे छोड़ से अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिला।
मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी जब एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे, तब विराट कोहली (Virat Kohli) ने केन विलियमसन को गले से लगाया। साथ ही भारतीय सुपरस्टार ने कीवी दिग्गज के कान में कुछ ऐसा कहा, कि वह अपनी हंसी नहीं रोक सके। यह वीडियो इस समय ट्रेंड कर रहा है। फैंस को दोनों के बीच ये भाईचारा काफी पसंद आ रहा है।
Virat Kohli hugged Kane Williamson tightly after the match 🥹❤️ pic.twitter.com/k2zJ3hqLgs
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) March 2, 2025
Read More Here:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।