Table of Contents
Virat Kohli got very angry RCB's song:आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत फिर से हो चुकी है। इस मेगा टी20 लीग के इस सीजन को 9 मई को भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते रद्द कर दिया गया था। लेकिन इसे कुछ ही दिनों के ब्रेक के बाद 17 मई से फिर से शुरू कर दिया गया है। आईपीएल के दूसरे चरण की शुरुआत शनिवार से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) के बीच मैच से होने वाली थी। लेकिन इस मैच में बारिश ने ऐसा खलल डाला कि बिना किसी गेंद के रद्द करना पड़ा।
Virat Kohli ने स्टेडियम में बंद करवा दिया RCB का सॉंग
बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इस मैच में भले ही मैच तो नहीं हुआ लेकिन विराट कोहली का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और किंग कोहली के गुस्से का शिकार स्टेडियम में डीजे सॉंग वाले बने। मैदान में अक्सर ही आक्रमक नजर आने वाले विराट कोहली को इस मैच के दिन स्टेडियम में बज रहे आररसीबी (RCB) के सॉंग पर ऐसा गुस्सा आ गया कि उन्होंने तुरंत ही डीजे साउंड को बंद करवा दिया।
प्रैक्टिस के दौरान RCB का सॉंग बजा, कोहली ने गुस्से में कराया बंद
चलिए आपको बताते हैं पूरा माजरा क्या है। दरअसल ये बात विराट कोहली के प्रैक्टिस करने के दौरान की है। जब विराट कोहली शनिवार को प्रैक्टिस शुरू ही कर रहे थे कि वो अपनी बैटिंग प्रैक्टिस पर पूरा फोकस करना चाहते थे। लेकिन तभी डीजे वाले ने स्टेडियम में आरसीबी (RCB) का सॉंग जोर-जोर से बजाना शुरू कर दिया। इससे विराट कोहली को बल्लेबाजी में फोकस करने में दिक्कत होने लगी। जिस पर कोहली को जबरदस्त गुस्सा आय़ा और उन्होंने डीजे वालों को गुस्से में इशारा किया कि वो इसे बंद कर दे। कोहली के गुस्से भरे इशारे को देखकर डीजे वाले ने तुरंत ही बंद कर दिया। जिससे कोहली एक बार फिर से बैटिंग प्रैक्टिस करने लगे।
विराट कोहली इस सीजन हैं कमाल की फॉर्म में
आईपीएल के इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली कमाल की फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस सीजन भी पिछले सीजन वाली फॉर्म को जारी रखा और रनों का अंबार लगाया है। विराट कोहली ने इस सीजन अब तक खेले गए 11 मैचों में 60 से भी ज्यादा की औसत से 505 रन बना चुके हैं।
Also Read- आरसीबी के खिलाफ बारिश में रद्द हुआ मैच तो एलिमिनेट हुई KKR, पिछले सीजन जीता था खिताब