Virat Kohli Dance After RCB Beat CSK: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 17 साल बाद चेपॉक मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत नसीब हुई है। 6,155 दिनों के बाद आई यह जीत RCB टीम के लिए बहुत खास रही, इसलिए पूरी टीम इस ऐतिहासिक क्षण को सेलिब्रेट करती हुई नजर आई। इस बीच बेंगलुरु टीम के सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो साझा किया गया है, जिसमें खिलाड़ी CSK पर जीत के जश्न में डांस करते दिख रहे हैं। विराट कोहली भी डांस का आनंद लेते देखे गए।

Virat Kohli Dance: विराट कोहली का गजब डांस

RCB द्वारा साझा किए गए वीडियो के बैकग्राउंड में कोई अंग्रेजी गाना चल रहा है, जिसपर विराट कोहली अजीब डांस मूव्स करते दिखाई दिए। टीम के अन्य खिलाड़ियों ने भी जीत के जश्न में अपने अनोखे डांस मूव्स दिखाए। कोहली के अलावा फिल साल्ट, लुंगी एनगिडी, जैकब बैथेल और लियाम लिविंगस्टोन ने भी समा बांधा।

इसी वीडियो में RCB के बैटिंग कोच दिनेश कार्तिक ने भी खुशी जताई कि चेपॉक पर CSK को हराने के लिए उन्हें 17 साल लंबा इंतजार करना पड़ा है। कार्तिक ने खुशी जताते हुए कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ यह जीत इस बात का प्रमाण है कि बेंगलुरु टीम सही दिशा में आगे बढ़ रही है। वहीं स्पिन गेंदबाजी कोच ने भी टीम के अंदर जोश भरा।

50 रनों के बड़े अंतर से जीता मैच

चेपॉक मैदान की पिच को स्पिनरों के लिए मददगार माना जाता है, लेकिन इस बार RCB के स्पिनर चेन्नई के बल्लेबाजों पर हावी रहे। इस मैदान पर 150 उससे कम रनों का स्कोर डिफेंड किया जाना भी संभव है, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने स्कोरबोर्ड पर 196 रन लगा डाले थे। वहीं से साफ हो चला था कि चेन्नई के लिए यह चेज बिल्कुल भी आसान नहीं रहेगा। दबाव में CSK की टीम बिखर गई और स्कोरबोर्ड पर केवल 146 रन ही लगा पाई।

रजत पाटीदार की कप्तानी में RCB की दमदार शुरुआत

रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2025 की दमदार शुरुआत की है। टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में पाटीदार की सेना ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया था। वहीं अब उसने चेन्नई सुपर किंग्स को उसी के घर पर 50 रनों से हरा दिया है। आरसीबी अभी दो मैचों में दो जीत के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर विराजमान है।

Read More Here:

एमएस धोनी के 9वें नंबर पर उतरने से मचा बवाल, फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटर तक नाराज; जानें किसने क्या कहा