फाइनल मैच के हीरो Virat Kohli ने दिल्ली पहुंचकर अपने घरवालों से की मुलाकात

Virat Kohli ने गुरुवार को तड़के टीम इंडिया के देश की धरती पर उतरने के बाद दिल्ली के होटल अपने परिवार के सदस्यों के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत का जश्न मनाया। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
New Update
Virat Kohli with Family

Virat Kohli with Family

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Virat Kohli: स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने गुरुवार (4 जुलाई 2024) को तड़के टीम इंडिया के देश की धरती पर उतरने के बाद दिल्ली के होटल आईटीसी मौर्य में अपने परिवार के सदस्यों के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत का जश्न मनाया। उनके आगमन पर फैंस ने उनका जोरदार स्वागत कियाजो उनका स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर उमड़ पड़े थे। फैंस के जुलूस के बीच भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने भी उनका अभिवादन किया।

Virat Kohli with Family

आपको बताते चलें कि अपने देश भूमि पर कदम रखने और फैंस का अभिवादन करने के बाद टीम होटल के बाहर भी पूरी टीम का जोरदार स्वागत किया गया और कुछ सदस्य टीम बस से उतरने के बाद ढोल की थाप पर नाचते भी दिखे। दिल्ली के स्थानीय खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी अपने परिवार के साथ जीत का जश्न मनायाजब उनकी बहन भावना कोहली और भाई विकास कोहली उनसे मिलने होटल पहुंचे। भावना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी मुलाकात की तस्वीरें साझा कींजिसमें भारतीय बल्लेबाज अपने भतीजे और भतीजी के साथ विजेता पदक दिखाते हुए देखे जा सकते हैं।

गौरतलब है कि दिग्गज क्रिकेटर और किंग के टाइटल से प्रसिद्ध विराट कोहली (Virat Kohli) को फाइनल मैच में 76 (59 गेंद) रन की मैच जिताऊ पारी के लिए फाइनल का प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। फाइनल में प्रवेश करने से पहले35 वर्षीय खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं थेउन्होंने टूर्नामेंट में पहली बार पारी की शुरुआत की और पहले सात मैचों में सिर्फ 75 रन बनाए थे। फाइनल मैच में करिश्माई पारी खेलने के बाद विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया। हालांकि इसके बाद उनके फैंस के लिए यह किसी सदमे से भी कम नहीं था।

 

 

READ MORE HERE :

कल सुबह 11 बजे PM Modi से मिलेंगे विश्व विजेता टीम के चैंपियंस

'हम इसी काबिल हैं...' Mohammad Rizwan ने अपनी ही टीम पर साधा निशाना

'हमें टी20 फॉर्मेट में विराट कोहली की कमी खलेगी' Suryakumar Yadav

Champions Trophy 2025 के ग्रुप्स हुए निर्धारित, यहाँ देखें रिपोर्ट

 

Latest Stories