Virat Kohli Brother Thrashes Sanjay Manjrekar: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 48 लीग मैच पूरे हो जाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले यानी ऑरेंज कैप की लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। रन मशीन के नाम से मशहूर कोहली को अक्सर क्रिकेट एक्सपर्ट्स या पूर्व क्रिकेटर स्ट्राइक रेट को लेकर आड़े हाथों लेते हैं, जिसमें टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर काफी ऊपर आते हैं। हालांकि इस बार मांजरेकर को कोहली के भाई विकास कोहली की फटकार का सामना करना पड़ा।
Virat Kohli के भाई ने संजय मांजरेकर ने लगाई फटकार
विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने सोशल मीडिया पर खुलेआम संजय मांजरेकर को फटकार लगा दी या ऐसा कहिए कि उन्होंने पूर्व भारतीय बल्लेबाज को बेइज्जत कर दिया। तो आइए समझते हैं कि पूरा माजरा क्या है।
बात दरअसल कुछ ऐसी है कि संजय मांजरेकर आईपीएल के मौजूदा सीजन में स्ट्राइक को लेकर विराट कोहली की निंदा करते नजर आ रहे हैं। हालांकि धीमे स्ट्राइक रेट के मामले में उन्होंने डायरेक्ट कोहली का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने बुमराह बनाम कोहली के कॉन्टेस्ट में जरूर नाम लेकर कोहली की निंदा की थी।
Virat Kohli के भाई खुलेआम कर डाला बेइज्जत
विकास कोहली ने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म Threads के जरिए एक पोस्ट साझा करते हुए संजय मांजरेकर के स्ट्राइक रेट को लेकर बात की। उन्होंने लिखा, "मिस्टर संजय मांजरेकर वनडे करियर स्ट्राइक रेट 64.31 था। 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट के बारे में बात करना आसान होता है।
Virat Kohli’s brother Vikas Kohli on threads pic.twitter.com/a7FXKsODR0
— RCBIANS OFFICIAL (@RcbianOfficial) April 29, 2025
बुमराह बनाम कोहली कॉन्टेस्ट पर क्या बोले संजय मांजरेकर?
7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला खेला गया था। इस मैच के जरिए बुमराह ने सीजन का पहला मुकाबला खेला। मैच में कोहली और बुमराह का आमना-सामना भी हुआ था, जिस पर बात करते हुए संजय मांजरेकर ने कहा था, "विराट कोहली 5-6 साल पहले अपने चरम पर थे। जसप्रीत बुमराह अपने चरम पर हैं। बुमराह के स्टॉक्स उठ रहे हैं। विराट कोहली के स्टॉक्स भी टॉप पर होते थे, लेकिन अब नहीं। यह बेस्ट बनाम बेस्ट की लड़ाई नहीं है।"
Read more:
IPL 2025: रिंकू सिंह को थप्पड़ जड़ने के बाद कोलकाता ने कुलदीप यादव के साथ उनकी दोस्ती के खोले राज
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।