प्रेमानंद महाराज के यहां पहुंचे Virat Kohli-अनुष्का शर्मा, बाबा ने भारतीय क्रिकेटर को बताया "सफलता का मार्ग"

Virat Kohli Anushka Sharma visit Premanand Maharaj Aashram to seek blessing: पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का अध्यात्म के प्रति झुकाव काफी देखने को मिला है।

author-image
By Raj Kiran
New Update
Virat Kohli Anushka Sharma visit Premanand Maharaj Aashram to seek blessing

Virat Kohli Anushka Sharma visit Premanand Maharaj Aashram to seek blessing

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Virat Kohli: पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का अध्यात्म के प्रति झुकाव काफी देखने को मिला है। अक्सर वह अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ किसी सत्संग या धार्मिक स्थल पर नजर आ जाते हैं। हाल ही में कोहली अपनी वाइफ और दोनों बच्चों के साथ स्वामी प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

दोनों ने बाबा को शाश्वत दंडवत प्रणाम किया। वहीं स्वामी प्रेमानंद ने विराट (Virat Kohli) को सफलता का मार्ग भी दिखाया। आइए विस्तार से पूरी बात इस आर्टिकल में आगे जान लेते हैं।

प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे Virat Kohli

विराट कोहली अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ वृंदावन धाम गए हुए थे। यहां वह आध्यात्मिक गुरु स्वामी प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लेने पहुंचे। उनसे महाराज जी ने उनका हाल-चाल पूछा। उसके बाद विराट को लेकर कहा,

"ये (विराट कोहली) पूरे भारत को प्रसन्नता देते हैं, ये अगर विजयी होते हैं तो पूरा भारत खुशियां मनाता है। इनके साथ पूरा भारत जुड़ा हुआ है। जैसे हम साधना करते हैं वैसे ही इनका खेल ही साधना और भक्ति है। इनके विजय होने से पूरे भारत का बच्चा बच्चा खुश होता है। इनके लिए यही साधना और भक्ति है। और अभ्यास ही सबसे महत्वपूर्ण है।"

उन्होंने आगे अपने प्रवचन में कहा,

"कभी-कभी आप जितना भी अभ्यास करें तो वह विफल जाता है तो वहा प्रारब्ध होता है। लेकिन अपनी असफ़लता में मुस्कुराना और धैर्य रखना चाहिए, ये बहुत बहुत कठिन है पर यही ज़रूरी है।"

यहां देखें वीडियो:

 

Read More Here:

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका सीरीज के लिए स्क्वॉड का किया ऐलान, Steve Smith कप्तान, पैट कमिंस समेत ये खिलाड़ी बाहर

Akash Deep Injury Updates: एक महीने के लिए बाहर हुए आकाश दीप, चयनकर्ताओं की बढ़ी मुश्किलें!

NZ vs SL: दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका को 112 रनो से हराकार न्यूज़ीलैंड ने जीती 3 मैचों की वनडे सीरीज!

ऑस्ट्रेलिया में धमाल मचाने के बाद Nitish Kumar Reddy करेंगे Ranji Trophy में वापसी

Latest Stories