Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो इंग्लैंड का है।
'तुम्हारे लिए आए हैं या...', जब इंग्लैंड में आगबबूला हो गए थे विराट कोहली, किसपर फूटा था गुस्सा? VIDEO देख मचा बवाल!

Virat Kohli Angry On Fans In London: विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट अलविदा कह दिया था। फैंस किंग कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में देखने के लिए बेताब थे। भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और तीसरा 10 जुलाई, गुरुवार से लॉर्ड्स में खेला जाएगा।
इस मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कोहली फैंस पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि इस वीडियो का पूरा माजरा क्या है।
कब और क्यों फैन पर भड़के थे विराट कोहली?
बता दें कि वायरल हो रहा वीडियो 2022 का है जब टीम इंडिया बचे हुए एक टेस्ट मैच और व्हाइट बॉल सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई थी। इस दौरान टीम इंडिया ने लिस्टरशर के खिलाफ अभ्यास मैच खेला था। इस मैच के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी पर फैंस ने कुछ कमेंट्स किए थे।
Virat Teaching a lesson to a guy in crowd who was making fun of Kamlesh Nagarkoti who was standing near the Boundary line while fielding in the practise match ❤️
— Priyanshu (@im_Priyanshu_B7) June 25, 2022
'aRrOgAnT' uno 🤡@imVkohli 🐐pic.twitter.com/1urDq3jRyq
कमलेश फील्डिंग कर रहे थे और इस दौरान फैंस का उनपर कमेंट करना कोहली को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। कोहली ने स्टेडियम के पवेलियन में आकर लोगों को शांत करवाया। इस दौरान किंग कोहली बिल्कुल भी अच्छा मूड में नहीं दिखे थे।
'मैच खेलने आया या फोटो खिचवाने'
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फैन विराट कोहली से कहता है कि कब से कमलेश नागरकोटी को बुला रहे हैं फोटो के लिए। मैं जॉब छोड़कर आया हूं। कम से कम फोटो के लिए आना चाहिए। इसके जवाब में कोहली कहते हैं कि वो मैच खेलने आया या फोटो खिंचवाने।

गौरतलब है कि यह कोई पहला मौका नहीं था कि जब विराट कोहली ने टीम के किसी खिलाड़ी का पक्ष लिया था। अक्सर उन्हें ऐसा करते हुए देखा जाता है। कोहली खिलाड़ियों के लिए अपनी आवाज बुलंद करते हैं, फिर चाहें उन्हें ट्रोलिंग का ही सामना क्यों ना करना पड़े।