Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस टूर्नामेंट में अब तक भारतीय बल्लेबाज Shubman Gill और Virat Kohli शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं।
Shubman Gill या Virat Kohli, MRF के बैट से कौन ज्यादा कर रहा कमाई? रकम जान उड़ जाएंगे होश

Virat Kohli And Shubman Gill MRF Bat Sponsorship Income: विराट कोहली और शुभमन गिल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इस टूर्नामेंट में अब तक खेले गए 4 मैचों में दोनों ने किसी न किसी मैच में अपनी शानदार पारी का जलवा दिखाया है। यही वजह है कि दोनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप-10 लिस्ट में शामिल हैं। इन सबके बीच दोनों से जुड़ी एक खास बात की खूब चर्चा हो रही है। चर्चा उनके बैट को लेकर हो रही है।
Virat Kohli और Shubman Gill के बैट क्यों चर्चा में हैं?
Shubman Gill और Virat Kohli फिलहाल एमआरएफ के बैट का इस्तेमाल करते हैं। जिसके लिए दोनों एमआरएफ से करोड़ों रुपए चार्ज करते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक शुभमन गिल सालाना 8 से 10 करोड़ रुपए बैट से कमाते हैं। जबकि विराट कोहली सालाना 12.5 करोड़ रुपए कमाते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शुभमन गिल के आंकड़े
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 4 मैच खेले हैं। इन 4 मैचों में उन्होंने 52.33 के औसत से 157 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक भी शामिल है। शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 101 रन बनाए।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली के आंकड़े
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने 4 मैच खेले हैं। इन 4 मैचों में उन्होंने 72.33 के औसत से 217 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक भी शामिल है। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाए थे।
Read More Here:
बैन से परेशान Mohammed Shami! ICC और जय शाह से कर दी बड़ी डिमांड... जानिए क्या है पूरा मामला?
Mohammed Shami की बेटी के लिए खास रहा Ramadan 2025, रखा पहला रोजा; मां हसीन जहां ने शेयर की फोटो