भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल की समाप्ति हो चुकी है। बता दें कि इस टेस्ट मैच के दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी की और टेस्ट क्रिकेट में वापसी के बाद पहला शतक जड़ा। लेकिन इस बीच फील्डिंग के दौरान ऋषभ पंत और विराट कोहली का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पंत और विराट की पक्की दोस्ती देखने को मिली है। आइए आपको पूरा वाक्या विस्तार से बताते हैं।
The Bond of Virat Kohli and Rishabh Pant 🥹🫶#ViratKohli𓃵 #RishabhPant#indvsbangladesh
— JassPreet (@JassPreet96) September 21, 2024
pic.twitter.com/uKfMNv1T9v
कोहली और पंत की यारी
दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे दिन के खेल दौरान दूसरी पारी में जब ऋषभ पंत और विराट कोहली फील्डिंग कर रहे थे तभी एक शानदार नजारा देखने को मिला। बता दें, ओवर के बीच में ये दोनों खिलाड़ी पहले कुछ बात करते हुए नजर आए। उसके बाद पंत और विराट कोहली ने एक-दूसरे का चश्मा बदलकर पहना। खास बात ये है कि विराट ने खुद पंत को अपना चश्मा पहनाया और फिर पंत से उसका चश्मा लेकर उसे पहना। दोनों के इस ब्रो मोमेंट का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। फैंस भी सोशल मीडिया पर इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं।
पंत ने 634 दिन बाद टेस्ट में ठोका शतक
आपको बता दें कि दिसंबर 2022 में सड़क हादसे में घायल होने वाले पंत ने इसी मैच के साथ टेस्ट क्रिकेट में अपनी वापसी की है और आते ही शानदार शतक जड़ दिया। इस तरह 2 साल के बाद उन्होंने टेस्ट में सेंचुरी जमाई है।
634 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 39 रन बनाए थे। लेकिन अब दूसरी पारी में उन्होंने 124 गेंदों में अपनी छठी सेंचुरी पूरी की। वह 128 गेंद में 109 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ उन्होंने बतौर भारतीय विकेटकीपर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (छह शतक) के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली।
READ MORE HERE :
Jasprit Bumrah ने रचा इतिहास, 400 टेस्ट विकेट लेकर इन दिग्गज गेंदबाजों को छोड़ा पीछे
Yuzvendra Chahal ने काउंटी चैंपियनशिप को कहा अलविदा, जानिए कैसा रहा उनक करियर और रिकॉर्ड्स