VIDEO: लॉर्ड्स टेस्ट से पहले लंदन में दिखे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा! विंबलडन में जोकोविच के मैच का लिया लुत्फ

Wimbledon 2025: लंदन के विंबलडन में इस समय जहां टेनिस का जलवा अपने चरम पर है, वहीं क्रिकेट के दीवाने भी इस महाकुंभ का जमकर आनंद ले रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) हाल ही में विंबलडन 2025 के एक मुकाबले में शिरकत करते नजर आए।

iconPublished: 07 Jul 2025, 11:30 PM
iconUpdated: 07 Jul 2025, 11:34 PM

Virat Kohli and Anushka Sharma Spotted at Wimbledon: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं। इस बीच उन्होंने विंबलडन 2025 में टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच का मैच देखकर खेल प्रेमियों को चौंका दिया।

इस साल की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले कोहली पुरुष एकल के राउंड ऑफ 16 मैच में मौजूद थे, जहां जोकोविच का सामना ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनौर से हो रहा था। पिछले साल के विंबलडन फाइनलिस्ट जोकोविच ने शानदार वापसी करते हुए पहला सेट 1-6 से हारने के बावजूद मैच जीत लिया, जिससे कोहली भी काफी प्रभावित हुए।

सेंटर कोर्ट पर विराट और अनुष्का का ग्लैमर

भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान विराट कोहली सेंटर कोर्ट पर जोकोविच और डी मिनाउर के बीच रोमांचक टेनिस मैच देख रहे थे। कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मैच का लुत्फ उठाते नजर आए। यह पावर कपल स्टैंड में फॉर्मल कपड़ों में नजर आया, जहां वे बेहद शानदार लग रहे थे। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

इसके अलावा विराट कोहली ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मैच की तस्वीर शेयर की। जोकोविच की जबरदस्त वापसी पर कोहली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "क्या मैच था! यह ग्लेडिएटर के लिए हमेशा की तरह ही था। @djokernole।"

Virat Kohli and Anushka Sharma Spotted at Wimbledon 2025 London during Novak Djokovic vs Alex de Minaur Match

जोकोविच की वापसी ने जीता दिल

जोकोविच और डी मिनाउर के बीच मुकाबला काफी रोमांचक रहा। पहला सेट 1-6 से हारने के बाद जोकोविच ने शानदार वापसी की और अगले तीन सेट 6-4, 6-4, 6-4 से जीतकर मैच अपने नाम कर लिया। अपने करियर में पहली बार जोकोविच विंबलडन में पहला सेट 6-1 के बड़े अंतर से हारे, लेकिन उसके बाद उनकी वापसी सराहनीय रही और उन्होंने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

इस हाई-प्रोफाइल राउंड ऑफ 16 मैच को देखने के लिए क्रिकेट और टेनिस की दुनिया के कई अन्य बड़े नाम भी मौजूद थे, जिनमें इंग्लैंड के जो रूट, टेनिस के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन शामिल थे।

Read More Here: MS Dhoni 44th Birthday: एमएस धोनी से अलग रहते हैं बड़े भाई, क्या दोनों के बीच है आपसी 'विवाद'? मूवी में भी नहीं था कैरेक्टर

Follow Us Google News