Virat Kohli: विराट कोहली ने मैदान से दूर रहने के बावजूद वर्ल्ड रिकॉर्ड कयाम कर दिया। कोहली ने करीब 13 महीने पहले अपने करियर का आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। तो आइए जानते हैं कि यह कमाल कैसे हुआ।
ICC Ranking, Virat Kohli: विराट कोहली ने 13 महीने पहले खेला था T20I मैच, लेकिन रैंकिंग में सबको पछाड़ बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Virat Kohli, All Time ICC T20I Ranking: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (16 जुलाई) को रैंकिंग को अपडेट किया, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) ने बगैर कोई मैच खेले बेस्ट रैंकिंग हासिल कर ली है। इसी के साथ किंग कोहली ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कायम कर दिया है। टी20 इंटरनेशनल की बैटिंग रैंकिंग में कोहली ने 909 रेटिंग हासिल की है।
बताते चलें कि कोहली ने करीब 13 महीने पहले अपने करियर का आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलकर फॉर्मेट से संन्यास का एलान किया था। अब आपके मन में भी सवाल उठ रहा होगा कि 13 महीने आखिरी मैच खेलने के बाद कैसे विराट कोहली की रैंकिंग में बड़ा उच्छाल आया? दरअसल, आईसीसी की ऑल टाइम T20I रैंकिंग में 909 की रेटिंग हासिल की है।
बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड (Virat Kohli)
बता दें कि विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में 900+ रेटिंग हासिल करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। इस लिहाज से किंग कोहली ने फील्ड से दूर रहने के बाद बावजूद वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया। आईसीसी ने कोहली की ऑलटाइम टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग अपडेट की है, जिसके बाद उन्होंने यह कमाल किया है।

In Test - 937 Points
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 16, 2025
In ODI - 911 Points
In T20I - 909 Points
VIRAT KOHLI BECOMES THE FIRST PLAYER TO HAVE 900+ RATING IN ALL FORMATS - THE GOAT 🐐 pic.twitter.com/ZvPo0epsFS
अब विराट कोहली आईसीसी की ऑलटाइम टी20 रैंकिंग में तीसरे पायदान पर हैं। लिस्ट में इंग्लैंड के डेविड मलान 919 रेटिंग के साथ अव्वल नंबर पर हैं। फिर भारत के सूर्यकुमार यादव 912 रेटिंग के साथ दूसरे पायदान पर हैं।