ICC Ranking, Virat Kohli: विराट कोहली ने 13 महीने पहले खेला था T20I मैच, लेकिन रैंकिंग में सबको पछाड़ बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Virat Kohli: विराट कोहली ने मैदान से दूर रहने के बावजूद वर्ल्ड रिकॉर्ड कयाम कर दिया। कोहली ने करीब 13 महीने पहले अपने करियर का आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। तो आइए जानते हैं कि यह कमाल कैसे हुआ।

iconPublished: 16 Jul 2025, 05:39 PM
iconUpdated: 16 Jul 2025, 11:34 PM

Virat Kohli, All Time ICC T20I Ranking: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (16 जुलाई) को रैंकिंग को अपडेट किया, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) ने बगैर कोई मैच खेले बेस्ट रैंकिंग हासिल कर ली है। इसी के साथ किंग कोहली ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कायम कर दिया है। टी20 इंटरनेशनल की बैटिंग रैंकिंग में कोहली ने 909 रेटिंग हासिल की है।

बताते चलें कि कोहली ने करीब 13 महीने पहले अपने करियर का आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलकर फॉर्मेट से संन्यास का एलान किया था। अब आपके मन में भी सवाल उठ रहा होगा कि 13 महीने आखिरी मैच खेलने के बाद कैसे विराट कोहली की रैंकिंग में बड़ा उच्छाल आया? दरअसल, आईसीसी की ऑल टाइम T20I रैंकिंग में 909 की रेटिंग हासिल की है।

बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड (Virat Kohli)

बता दें कि विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में 900+ रेटिंग हासिल करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। इस लिहाज से किंग कोहली ने फील्ड से दूर रहने के बाद बावजूद वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया। आईसीसी ने कोहली की ऑलटाइम टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग अपडेट की है, जिसके बाद उन्होंने यह कमाल किया है।

Virat Kohli
Virat Kohli

अब विराट कोहली आईसीसी की ऑलटाइम टी20 रैंकिंग में तीसरे पायदान पर हैं। लिस्ट में इंग्लैंड के डेविड मलान 919 रेटिंग के साथ अव्वल नंबर पर हैं। फिर भारत के सूर्यकुमार यादव 912 रेटिंग के साथ दूसरे पायदान पर हैं।

Read more: ICC Test Ranking: जो रूट की बादशाहत कायम, 8वीं बार बने नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज; जडेजा को मिली करियर की बेस्ट रेटिंग

India vs England Test: मैनचेस्टर में 'आर या पार' की लड़ाई, टीम इंडिया की प्लेइंग XI से सिराज और बुमराह होंगे बाहर?

जेमी स्मिथ का कैच छोड़ा, पंत को आउट करवा पूरा किया शतक; लॉर्ड्स टेस्ट की हार के मेन विलेन केएल राहुल?

'गेम पर फोकस रखना, इंडिया ने पृथ्वी शॉ...' इंग्लैंड में 'बिहार के लाल' वैभव सूर्यवंशी ने उड़ाया गरदा, 14 साल के खिलाड़ी को मिली चेतावनी

Follow Us Google News