Karun Nair ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, Vijay Hazare Trophy में रचा इतिहास

Vijay Hazare Trophy 2024-25 Karun Nair Breaks World Record: करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान लिस्ट ए क्रिकेट में बिना आउट हुए लगातार सबसे ज्यादा रन बनाने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
New Update
Vijay Hazare Trophy 2024-25 Karun Nair Breaks World Record

Vijay Hazare Trophy 2024-25 Karun Nair Breaks World Record

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Vijay Hazare Trophy 2024-25 Karun Nair Breaks World Record: भारत के बल्लेबाज और विदर्भ के कप्तान करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान लिस्ट ए क्रिकेट में बिना आउट हुए लगातार सबसे ज्यादा रन बनाने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया। नायर ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश के खिलाफ विदर्भ के मैच के दौरान हासिल की, जहां उन्होंने टूर्नामेंट में लगातार तीसरा शतक जड़ा।

Vijay Hazare Trophy 2024-25 Karun Nair Breaks World Record

आपको बताते चलें कि 308 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए नायर ने 112 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी में वह अपने पिछले चार मैचों में पहली बार आउट हुए। सलामी बल्लेबाज यश राठौड़ के साथ मिलकर नायर ने शतक जड़ा। करूण नायर (Karun Nair) की शानदार बल्लेबाजी ने विदर्भ की पारी की रीढ़ की हड्डी का काम किया। जब उन्होंने इस खेल में 70 रन पार किए, तो वे बिना विकेट खोए लगातार 500 लिस्ट ए रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए, उन्होंने एक ऐसा मुकाम हासिल किया जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा।

दरअसल 33 वर्षीय करूण नायर (Karun Nair) पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ़ नाबाद 112 रनों की पारी खेली और एक सफल लक्ष्य का पीछा किया। इसके बाद छत्तीसगढ़ के खिलाफ़ नाबाद 44 रनों की पारी खेली। नायर का प्रदर्शन फिर चरम पर पहुंच गया, जब उन्होंने लगातार दो शतक लगाए: चंडीगढ़ के खिलाफ़ नाबाद 163 रनों की विस्फोटक पारी और तमिलनाडु के खिलाफ़ नाबाद 111 रनों की शानदार पारी। उनकी निरंतरता ने विदर्भ को 16 अंकों के साथ ग्रुप ई में शीर्ष स्थान हासिल करने में मदद की।

इस उपलब्धि के साथ, नायर ने 2010 से न्यूजीलैंड के जेम्स फ्रैंकलिन के 527 रनों के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया। उनके नाम अब सात लिस्ट ए शतक हैं, जिनमें से चार शतक आठ दिनों के भीतर आए हैं, जो उनके असाधारण फॉर्म और फोकस को दर्शाता है। करूण नायर (Karun Nair) का यह प्रदर्शन उनके करियर के एक महत्वपूर्ण क्षण में आया है। दो सत्रों तक आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद, हाल ही में आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा। 2017-18 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अपने आखिरी अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन के बाद लंबे अंतराल के बाद शीर्ष फॉर्म हासिल करने के उनके दृढ़ प्रयासों के बाद यह कदम उठाया गया।

 

 

Read More Here:

Rohit Sharma का फैंस ने बनाया मजाक, सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड हुआ "रिटायर"

IND vs AUS 5th Test Match: Rishabh Pant की जुझारू पारी हुई समाप्त, नीतीश रेड्डी ने गोल्डन डक पर गवाया अपना विकेट!

सिडनी में भी नहीं चला Team India का टॉप ऑर्डर, राहुल से लेकर विराट तक सभी सस्ते में हुए ढेर

Virat Kohli का करियर बर्बादी की ओर, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आंकड़े दे रहे गवाही

Latest Stories