Vidarbha vs Kerala Final: Karun Nair के शानदार शतक की बदौलत विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल में अपनी दूसरी पारी में मजबूत बढ़त बना ली है।
Vidarbha vs Kerala Final: रणजी ट्रॉफी जीतने के करीब विदर्भ, करुण नायर के दमदार शतक से चैंपियन बनना तय

करुण नायर के शानदार शतक की बदौलत विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल में अपनी दूसरी पारी में मजबूत बढ़त बना ली है। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इस फाइनल मुकाबले में विदर्भ का सामना केरल से हो रहा है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक विदर्भ ने 4 विकेट के नुकसान पर 249 रन बना लिए हैं और अब उनके पास 286 रनों की ठोस बढ़त है।
तीसरे दिन के खेल समाप्ति तक केरल की टीम अपनी पहली पारी में 342 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद विदर्भ ने आज दूसरी पारी की शुरुआत की, लेकिन टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। सिर्फ 7 रनों के भीतर उन्होंने अपने 2 विकेट गंवा दिए। दूसरे ओवर की पहली गेंद पर जलज सक्सेना ने पार्थ रेखाडे को क्लीन बोल्ड किया। पार्थ ने 5 गेंदों में केवल 1 रन बनाया।
इसके तुरंत बाद अगले ओवर में एमडी निधिश ने दूसरे ओपनर ध्रुव शौरी को भी पवेलियन भेज दिया। ध्रुव ने 6 गेंदों में 5 रन बनाए। शुरुआती झटकों के बाद पहली पारी के हीरो दानिश मालेवार ने करुण नायर के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 182 रनों की मजबूत साझेदारी की। 60वें ओवर में अक्षय चंद्रन ने दानिश मालेवार को सचिन बेबी के हाथों कैच आउट कराया। दानिश ने 162 गेंदों पर 73 रनों की संयमित पारी खेली।
Vidarbha vs Kerala Final: कैसा रहा है अभी तक मुकाबले का हाल:
इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो केरल ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए विधर्व ने 379 रन बनाए थे। विधर्व की तरफ से इस पारी में डेनिश मलेवर ने 153 रनों की पारी खेली थी वहीं करुण नायर ने 86 रन बनाए थे।
इस दिए हुए स्कोर का पीछा करते हुए केरल ने पहले पहली पारी में 342 रन बनाए थे। उनके तरफ से इस पारी में सचिन बेबी ने सर्वाधिक 98 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा सरवटे ने अर्धशतक और बाकी खिलाड़ियों क अहम योगदान की मदद से केरल 342 के स्कोर तक पहुँच पाई थी।
विधर्व के पाद पहली पारी में 37 रनों की लीड आगई थी जहाँ दूसरे पारी में बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए करुण नायर की शतक की मदद से 249 रन बनाकर 286 रनों की अहम लीड हासिल कर ली हैं।