मरीन ड्राइव से वानखेड़े तक निकाली गई विक्ट्री परेड

बता दें, टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद आज (4 जुलाई) भारतीय टीम की मुंबई में विक्ट्री परेड हुई.

उमड़ा जनसैलाब

आपको बता दें, खुली बस में सवार होकर टीम इंडिया ने मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक विक्ट्री परेड की. इस बीच यहां फैंस का भारी जनसैलाब दिखाई दिया.

शुक्रिया टीम इंडिया

भारतीय खिलाड़ी भी पूरी तरह से जोश में नजर आए. उन्होंने फैंस का अभिवादन किया.

बेहतरीन पल

टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा और विराट कोहली विक्ट्री परेड के दौरान साथ में ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाते नजर आए.

वानखेड़े में हुआ कार्यक्रम

वहीं, विक्ट्री परेड खत्म होने के बाद भारतीय टीम वानखेड़े स्टेडियम पहुंची, जहां पर उनको सम्मानित किया गया. बता दें, इस दौरान स्टेडियम फैंस से भरा हुआ था.

भावुक हुए खिलाड़ी

कार्यक्रम के दौरान विराट कोहली, रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ और जसप्रीत बुमराह ने टूर्नामेंट जीतने पर अपनी भावनाएं व्यक्त की.

मिले 125 करोड़ रुपये

मालूम हो कि BCCI सचिव जय शाह ने भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद 125 करोड़ रुपये प्राइज मनी देने का ऐलान किया था. ऐसे में विक्ट्री परेड के बाद वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम को 125 करोड़ रुपये दिए गए.

कभी भूल नहीं पाएंगे...

अंत में भारतीय टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में विक्ट्री लैप किया. टीम के सदस्यों ने कहा कि वह आज की रात को कभी भूल नहीं पाएंगे.