Pakistan Cricket ने एक बार फिर करवाई अपनी बेइज्जती, भारतीय दिग्गज ने सरेआम लगाई फटकार, जानें क्या है पूरा मामला

इसमें पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) की बहुत बड़ी खामी निकलकर सामने आ रही है। हाल ही में भारतीय दिग्गज ने इसकी जमकर आलोचना की है। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसकी चर्चा करने वाले हैं।

icon द्वारा राज किरन
iconPublished: 01 Mar 2025, 07:37 AM
iconUpdated: 05 May 2025, 04:11 PM

Pakistan Cricket: बीते शुक्रवार 28 फरवरी को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मैच नंबर-10 खेला जा रहा था। अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया अहम मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया। बता दें कि दूसरी पारी के दौरान वर्षा ने दस्तक दे दी। इसके बाद मैदान गीला होने के चलते दुबारा खेल नहीं शुरु हो सका।

इसमें पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) की बहुत बड़ी खामी निकलकर सामने आ रही है। हाल ही में भारतीय दिग्गज ने इसकी जमकर आलोचना की है। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसकी चर्चा करने वाले हैं।

Pakistan Cricket की विश्व क्रिकेट में हो रही है किरकिरी

पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) अक्सर चर्चाओं में रहती है। बता दें कि यह टीम करीब 29 साल बाद अपनी सरजमीं पर किसी आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन कर रही है। दरअसल हम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की बात कर रहे हैं। पिछले दिनों लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में एक और मैच आयोजित किया गया था।

ग्रुप-बी की दो टीमें अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी थी। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिहाज से यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम था। हालांकि यह बारिश की भेंट चढ़ गया। मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 273 रनों का स्कोर खड़ा किया।

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 12.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए थे कि बारिश ने दस्तक दे दी। मैच को फौरन रोक दिया गया। हालांकि वर्षा रुकने के बावजूद ग्राउंड स्टाफ निर्धारित समय में मैदान को सुखा नहीं सके। इसको लेकर भारतीय दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले ने एक शो के दौरान कहा,

"जब अंपायरों ने मैदान पर पैर पटका तो हर जगह पानी फैल गया। वे छोटे स्पंज का उपयोग कर रहे थे जिन्हें हमने तब देखा था जब हम बहुत छोटे थे। ऐसे तो मैदान सुखाने में लगभग 6 घंटे लगते। यह एक प्रमुख टूर्नामेंट है। बहुत ही खराब व्यवस्था है।"

Follow Us Google News