/sportsyaari/media/media_files/2025/01/29/3cv23G3nHh9IbXujcJeJ.png)
Varun Chakravarthy was disappointed even after becoming the player of the match read his statement
Varun Chakravarthy: इंग्लैंड ने तीसरे टी20 में भारत को हराकर उन्हें करारा झटका दिया। दरअसल जिस लिहाज से गेंदबाजी हुई थी, ऐसा लग रहा था कि मेजबान टीम 172 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लेगी। ऐसा हुआ नहीं। भारतीय बल्लेबाज एक के बाद एक अपना विकेट गंवाते चले गए। लिहाजा सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने श्रृंखला में पहली हार का स्वाद चखा।
बता दें कि इस मैच में उनके लिए इकलौती अच्छी चीज वरुण चक्रवर्ती की बॉलिंग रही। 33 वर्षीय स्पिनर ने 5 विकेट हासिल किए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। हालांकि राइट आर्म लेग ब्रेक बॉलर अपनी इस उपलब्धि से खुश नहीं थे। पोस्ट मैच शो के दौरान उन्होंने अपनी निराश भी जाहिर की। चक्रवर्ती का क्या कहना था, आगे इस आर्टिकल में जानेंगे।
Varun Chakravarthy ने पोस्ट मैच इंटरव्यू में जताई निराशा
दरअसल वरुण चक्रवर्ती को अपनी टीम की हार का काफी दुख हुआ। उन्होंने मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान कहा,
"दुख की बात है कि हम इस मैच को नहीं जीत सके, लेकिन यह इस खेल की प्रकृति है। आगे बढ़ना है और अगले मैच के लिए तैयार होना है। जब आप देश के लिए खेल रहे हैं तो आपको जिम्मेदारी लेनी होगी। मैं एक हद तक ऐसा करने में सक्षम हूं। मैं (एक ओवर के स्पैल के बारे में) शिकायत नहीं करता, क्योंकि कई बार ऐसा हुआ है जब मैंने लगातार चार ओवर फेंके हैं।"
उन्होंने अपने बयान में आगे कहा,
"मैं हर चीज के लिए तैयार हूं। मैं अपने फ्लिपर पर काम कर रहा हूं, यह अच्छी तरह से निकल रहा है। जैसा कि मैंने आपको पिछले मैच में बताया था, हो सकता है कि मैंने अच्छी गेंदबाजी की हो, लेकिन मैं आगे और बेहतर हो सकता हूं।"
Read More Here:
Ravichandran Ashwin को मिलेगा सर्वोच्च नागरिक का सम्मान, इन दिग्गजों को मिला पुरस्कार
Babar Azam का फ्लॉप शो जारी, घरेलू पिचों पर भी नहीं बन रहे रन
एक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए Saim Ayub का करियर दांव पर नहीं लगाएगा पीसीबी! जानिए क्या है पूरा मामला?