Champions Trophy के लिए बदलेगी टीम इंडिया, इस प्लेयर की जगह लेंगे Varun Chakravarthy

Champions Trophy 2025 के लिए Team India के स्क्वाड में बदलाव किया जा सकता है। Varun Chakravarthy जानिए किस गेंदबाज की जगह खा सकते हैं। CRICKET

author-image
By Neeraj Sharma
New Update
Varun Chakravarthy Might Replace Kuldeep Yadav India Squad For Champions Trophy 2025

Varun Chakravarthy Might Replace Kuldeep Yadav India Squad For Champions Trophy 2025

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Varun Chakravarthy Might Replace Kuldeep Yadav India Squad For Champions Trophy 2025: ऐसा लगता है जैसे वरुण चक्रवर्ती अपने करियर की सबसे शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के 5 मैचों में उन्होंने 14 विकेट चटका डाले थे। इस बेहतरीन प्रदर्शन के बलबूते उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने का मौका मिला है। वहीं एक और नया अपडेट सामने आया है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में कुलदीप यादव की जगह खा सकते हैं।

Varun Chakravarthy Might Replace Kuldeep Yadav India Squad For Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का एलान पहले ही हो चुका है, लेकिन 11 फरवरी तक सभी 8 टीमें अपने-अपने स्क्वाड में बदलाव कर सकती हैं। अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वरुण चक्रवर्ती टीम में शामिल 4 मेन स्पिन गेंदबाजों में से किसी एक की जगह ले सकते हैं। ऐसी संभावनाएं अधिक हैं कि कुलदीप यादव या वाशिंगटन को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल स्क्वाड से बाहर करके उनकी जगह चक्रवर्ती को दी जा सकती है।

अभी इस संबंध में कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन वरुण चक्रवर्ती को चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में शामिल किया जाएगा या नहीं। यह इसी बात पर निर्भर करता है कि वो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं। इससे पहले वो इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 14 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे।

भारतीय टीम इस समय नागपुर में है, जहां उसे इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलना है। इस बीच चक्रवर्ती को भी नेट्स में अभ्यास करते देखा गया था, तभी अटकलें शुरू हो गई थीं कि उन्हें वनडे टीम में शामिल किया जा सकता है। हाल ही में भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने मीडिया से वार्ता के दौरान पुष्टि करके बताया था कि चक्रवर्ती वनडे टीम का हिस्सा हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम पर नजर डालें तो अभी टीम में रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव के रूप में चार मुख्य स्पिन गेंदबाजों को जगह दी गई है। कुलदीप, जिन्हें अक्टूबर 2024 में हर्निया सर्जरी से गुजरना पड़ा था और लंबे समय बाद टीम इंडिया में रिटर्न कर रहे होंगे, लेकिन वापसी से पहले ही उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती खा सकते हैं।

Read More Here:

लखनऊ सुपर जायन्ट्स के मालिक Sanjiv Goenka ने अब इंग्लैंड में भी खरीदी टीम, देखें रिपोर्ट!

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए कैसी होगी Team India की प्लेइंग इलेवन? यहाँ देखें!

जब शाहरुख खान की IPL में सरेआम हुई बेइज्जती, सुनिल गावस्कर की बॉलिंग पर हाथ से छूटा बल्ला, शर्म से पानी-पानी हो गए थे किंग खान

Virat Kohli इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बना देंगे ये अद्भुत कीर्तिमान, क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले बनेंगे पहले खिलाड़ी

Latest Stories