/sportsyaari/media/media_files/2025/02/04/kPkhm9QaLQhnqfEIBAAI.jpg)
Varun Chakravarthy made a unique feat against england in the t20 series broke his own previous record
Varun Chakravarthy: इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज वरुण चक्रवर्ती के लिए काफी लाजवाब रही। राइट आर्म लेग ब्रेक बॉलर ने एक के बाद एक मुकाबलों में विकेटों की झड़ी लगा दी। टीम इंडिया की सफलता में 33 वर्षीय स्पिनर की काफी अहम भूमिका रही। पूरी सीरीज में शानदार गेंदबाजी करने वाले चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ दी सीरीज भी घोषित किया गया। इस सीरीज के दौरान तमिलनाडु के खिलाड़ी ने अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए अनोखा कीर्तिमान स्थापित किया। ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय भी बने।
इंग्लैंड सीरीज में Varun Chakravarthy ने बनाया कीर्तिमान
वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में पांच मैचों में 9.85 की औसत से कुल 14 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने एक मैच में पंजा खोलते हुए 4 ओवर के अपने स्पेल में पांच विकेट चटकाए। उनकी इकोनॉमी पर नजर डालें तो चक्रवर्ती ने कंजूसी दिखाई और केवल 7.66 की दर से रन खर्च किए।
33 साल के लेग ब्रेक बॉलर ने पिछली सीरीज में एक अनोखा कीर्तिमान स्थापित किया। दरअसल ये खिलाड़ी एक द्विपक्षीय टी20 सीरीज में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी बन गए। बता दें कि पिछला रिकॉर्ड भी वरुण चक्रवर्ती के ही नाम था। दरअसल पिछले साल साउथ अफ्रीका के विरुद्ध 4 मैचों की टी20 श्रृंखला के दौरान दाएं हाथ के बॉलर ने 11.50 की बेहतरीन औसत के साथ 12 विकेट हासिल किए। यहां भी वरुण पंजा खोलने में सफल रहे। 17 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था।
इन दो श्रृंखलाओं में वरुण चक्रवर्ती ने बता दिया कि वह घरेलू सरजमीं के साथ-साथ विदेशी धरती पर भी समान रूप से कारगर हैं।
Read More Here: