IND vs ENG ODI: 'मिस्ट्री स्पिनर' Varun Chakravarthy की वनडे टीम में हुई एंट्री, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में काटेंगे बवाल

IND vs ENG ODI Series: भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से होगी। अब इस वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में एक नई एंट्री हुई है।

author-image
By Neeraj Sharma
New Update
Varun Chakravarthy Included Team India Squad For ODI Series Against England Ahead Champions Trophy

Varun Chakravarthy Included Team India Squad For ODI Series Against England Ahead Champions Trophy

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Varun Chakravarthy Included Team India Squad For ODI Series Against England Ahead Champions Trophy: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज 6 फरवरी से शुरू होने वाली है, लेकिन उससे पहले ही टीम इंडिया के स्क्वाड में बड़ा बदलाव कर दिया गया है। टी20 मैचों में धड़ाधड़ विकेट चटकाने वाले वरुण चक्रवर्ती को भारतीय टीम में शामिल कर दिया गया है। इससे पहले BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत की 14 सदस्यीय टीम का एलान किया था। अब उसमें वरुण को 15वें खिलाड़ी के रूप में जोड़ा गया है।

Varun Chakravarthy Included Team India Squad For ODI Series Against England Ahead Champions Trophy

वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के 5 मैचों में 14 विकेट चटका डाले थे और वो सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। हाल ही में भारत के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इच्छा जताई थी कि वरुण को टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में जगह मिलनी चाहिए। अभी उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी तो नहीं लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जगह जरूर मिल गई है।

यह 'मिस्ट्री स्पिनर' वरुण चक्रवर्ती के लिए तोहफे के समान है क्योंकि पिछली दो टी20 सीरीज के 9 मैचों में वो कुल 26 विकेट चटका चुके हैं। दरअसल अब तक ना तो BCCI और ना ही खुद वरुण चक्रवर्ती ने भारतीय स्क्वाड में शामिल होने की पुष्टि की है, लेकिन उन्हें नागपुर में अभ्यास करते देखा गया है। दावा किया जा रहा है कि उनकी टीम इंडिया में शामिल होने की पुष्टि अब औपचारिकता मात्र रह गई है। नागपुर, जहां 6 फरवरी को भारत और इंग्लैंड का पहला वनडे मैच खेला जाएगा।

इंग्लैंड के खिलाफ भारत का अपडेटेड ODI स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत, केएल राहुल, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती।

Read More Here:

Sanju Samson के फैंस के लिए आई बुरी खबर, चोट के चलते इतने महीनों के लिए हुए बाहर, जानें IPL खेलेंगे या नहीं विकेटकीपर बैटर

इंग्लैंड सीरीज में Varun Chakravarthy ने बनाया अनोखा कीर्तिमान, अपना ही पिछला रिकॉर्ड किया ध्वस्त

Virat Kohli की जबरदस्त फिटनेस बरकरार, ट्रेनिंग के दौरान सिक्स-पैक एब्स की तस्वीरें हुई वायरल

"एक ही गलती बार-बार..." संजू सैमसन-सूर्यकुमार यादव पर भड़के R Ashwin, खराब फॉर्म को लेकर जमकर लगाई लताड़

Latest Stories