Vaibhav Suryavanshi: हर साल जब आईपीएल खेला जाता है तो यहां अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को आगे कई मौके मिलते नजर आते हैं। कुछ ऐसा ही बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के साथ होता नजर आ रहा है, जिन्होंने आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मात्र 35 गेंदों में शतक लगाया और कई रिकॉर्ड को एक ही रात में ध्वस्त कर दिया।
इसके बाद अब उनकी किस्मत बदल चुकी है और माना जा रहा है कि टीम इंडिया के दरवाजे भी उनके लिए खुल चुके हैं। बहुत जल्द वह भारतीय टीम के साथ एक अलग देश का दौरा करने वाले हैं।
शतक लगाते बदली Vaibhav Suryavanshi की जिंदगी

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने जब 35 गेंद पर शतक लगाकर भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा तो अब माना जा रहा है कि यह भारत के जर्सी में भी कई बड़े-बड़े कारनामे करने के लिए पूरी तरह से सक्षम है। इस खिलाड़ी की काबिलियत को देखते हुए इन्हें अब बहुत बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है, जिन्हें इसी आक्रामक अंदाज और दमदार रूप से बल्लेबाजी करनी होगी।
यह खिलाड़ी मैदान पर जिस तरह से चौके- छक्के लगाते हैं उनके सामने इंटरनेशनल गेंदबाज भी नतमस्तक नजर आते हैं। कुछ ऐसा ही गुजरात टाइटंस के खिलाफ देखने को मिला, जिन्होंने सभी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी।
टीम इंडिया के साथ करेंगे इस देश का दौरा
आईपीएल में दमदार प्रदर्शन दिखाने के बाद यह तय है कि भारत की अंडर-19 टीम के लिए वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का सिलेक्शन हो सकता है और यूके के खिलाफ सीरीज में उन्हें भारत की जर्सी पहनने का मौका मिल सकता है। आपको बता दे की यूके के खिलाफ टीम इंडिया को पांच वनडे और दो अनआधिकारिक टेस्ट मैच खेलना है जिसके लिए वैभव सूर्यवंशी के साथ-साथ आईपीएल के एक और चमकते सितारे आयुष म्हात्रे को भी टीम इंडिया में खेलने का मौका मिल सकता है।
आईपीएल से पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 5 मैच में वैभव ने 100 रन बनाने का काम किया है। वही लिस्ट ए के 6 मैच में 132 रन और टी- 20 के चार मैचो में 164 रन का आंकड़ा दर्ज किया है और आईपीएल में वह किस तरह का खेल दिखा रहे हैं, यह तो जग जाहिर हो चुका है।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।