क्रिकेट जगत में आते ही एक अलग चमक बिखरने वाले व्यापक सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है, जो आईपीएल में मात्र 35 गेंद में शतक लगाकर हर किसी को अपना मुरीद बना चुके हैं, पर इस वक्त देखा जाए तो देश भर में दसवीं और बारहवीं के परीक्षा के परिणाम जब से सीबीएसई ने घोषित किए हैं। इसके बाद वैभव सूर्यवंशी को कुछ लोगों ने तो खेल में हीरो और पढ़ाई में जीरो भी बता दिया है लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है ये आज हम आपको बताएंगे।

Vaibhav Suryavanshi के बोर्ड एग्जाम में फेल होने की क्या है पूरी सच्चाई

Vaibhav Suryavanshi

सोशल मीडिया पर इस वक्त यह तेजी से चर्चा का विषय बना हुआ है कि वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने सीबीएसई बोर्ड से दसवीं का एग्जाम दिया और वह फेल हो गए जिसके पीछे की सच्चाई जाने बिना ही लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी देनी शुरू कर दी, लेकिन जब उसके बारे में सच पता करने की कोशिश की गई तो पता चलता है कि वैभव ने तो बोर्ड एग्जाम दिया ही नहीं है, तो वह फेल कैसे हो गए क्योंकि पास और फेल होने की स्थिति तभी बनती है जब कोई छात्र परीक्षा में बैठता है।

दरअसल सोशल मीडिया पर वैभव की जो फेल होने की खबरें चल रही है वह सिर्फ एक व्यंग्य है, उसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है। सोशल मीडिया पर तो यह भी दावा किया जा रहा है कि दसवीं की सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में फेल होने के बाद बीसीसीआई ने उनके आंसर शीट की डीआरएस शैली की समीक्षा का अनुरोध किया है।

दसवीं नहीं 9वीं में पढ़ते हैं वैभव

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) दसवीं में पढ़ते ही नहीं है तो बोर्ड की परीक्षा देने का कोई दुख नहीं बनता। दरअसल वह नौवीं कक्षा के छात्र हैं जिन्हें अभी बोर्ड का एग्जाम देने में वक्त है। 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा है जो टी-20 क्रिकेट की दुनिया में शतक ठोकने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन चुके हैं और उनकी प्रतिभा ने बड़े से बड़े खिलाड़ी को भी अपना मुरीद बना दिया।

Read Also: Mumbai Indians ने प्लेऑफ के लिए बदली अपनी टीम, 129 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले खिलाड़ी की हार्दिक पंड्या के टीम ए एंट्री